: पालिकाकर्मी के आकस्मिक निधन पर शोकसभा
Admin
Mon, Mar 27, 2023बहराइच। नगर पालिका परिषद में वाहन चालक के पद पर तैनात रहे कर्मठ कर्मचारी अच्छन अली पुत्र उमर अली की हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया। आकस्मिक निधन पर दुख व्यक्त करते हुए नगर पालिका परिषद के अधिकारियों, कर्मचारियों ने हाल में 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी है तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दुख की इस घड़ी में सहन शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी। इस अवसर पर अधि.अधि. बालमुकुंद मिश्रा, सफाई निरीक्षक अवनीश दूबे व सुरेश गोविंद सहित नगर पालिका अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन