ब्रेकिंग

कूटरचित दस्तावेज व वीजा बनाकर 36 लाख रूपये ठगे

छठ पूजा पर व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्ध्य

एसएसबी द्वारा निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन

किसानों को पराली ना जलाए जाने की शपथ दिलाई गई

नगदी सहित 13 बाइकंे बरामद

Ad

ग्राहकों को डाक विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की दी गई जानकारियां : डाक विभाग की योजनाओं का लाभ लेने एवं अधिकतम निवेश के लिए किया प्रेरित

Kunwar Diwakar Singh

Fri, Oct 10, 2025

बहराइच। बहराइच मण्डल में 06 से 10 अक्टूबर तक आयोजित विश्व डाक दिवस एवं राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अन्तिम दिन कार्यालय अधीक्षक डाकघर बहराइच मंडल, बहराइच में हैप्पी कस्टमर टेस्टीमोनिअल्स का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधीक्षक डाकघर बहराइच मंडल पी.के. शुक्ल द्वारा उपस्थित समस्त ग्राहकों को भारतीय डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे-मेल, बचत खाता, वरिष्ठ खाता, सुकन्या समृद्धि खाता, राष्ट्रीय बचत पत्र, किसान विकास पत्र, पीएलआई/आरपीएलआई, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, आईपीपीबी, आधार एवं पासपोर्ट जैसी सेवाओं के बारे में जानकारी दी गयी। अधीक्षक श्री शुक्ल ने बताया कि ग्राहकों को भारतीय डाक विभाग की डोर से स्टेप सेवाओं जैसे घर बैठे जमा एवं निकासी, आधार अपडेशन एवं पेंशनर्स् के डिजीटल जीवन प्रमाण-पत्र के बारे में भी बताया गया। उन्होंने सभी ग्राहकों को भारतीय डाक विभाग की समस्त योजनाओं का लाभ लेने एवं अधिकतम निवेश करने हेतु प्रेरित भी किया। अधीक्षक ने बताया कि इसी प्रकार 07 अक्टूबर को वित्तीय समावेशन और पीएलआई/ आरपीएलआई हेतु कैम्प एवं डाक चौपाल एवं 08 अक्टूबर को पी.एम.श्री. प्राथमिक विद्यालय ढ़पालीपुरवा बहराइच में क्वीज प्रतियोगिता एवं स्कूलों में आधार कैंप का आयोजन किया गया। इसी क्रम में महाराज सिंह इण्टर कॉलेज, सिटी कॉन्वेंट स्कूल एवं सिटी माण्टेसरी स्कूल, बहराइच के छात्र एवं छात्राओं को प्रधान डाकघर बहराइच का विजिट कराया गया साथ ही सभी बच्चों को भारतीय डाक विभाग की समस्त योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। प्रधान डाकघर बहराइच में ढ़ाई आखर पत्र-लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें अधीक्षक डाकघर द्वारा सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। जबकि 09 अक्टूबर को प्रधान डाकघर बहराइच में विश्व डाक दिवस एवं राष्ट्रीय डाक सप्ताह से संबंधित बैनर एवं पौधरोपण ‘एक पेड़ माँ के नाम’ लगाया गया साथ ही कर्मचारियों द्वारा वॉक का भी आयोजन किया गया।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें