: विधायक ने अखंड रामायण पाठ का किया शुभारम्भ
Admin
Wed, Mar 29, 2023
बहराइच। महसी विकास खंड के महराजगंज कस्बा स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में श्रीराम चरित मानस अखंड पाठ का आयोजन किया गया। महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने पूजन अर्चन व रामायण पाठ कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में भाजपा जिला प्रतिनिधि अखंड प्रताप सिंह, गौरव सिंह, अरुणेंद्र सिंह, अंकित, मंडल अध्यक्ष संजय त्रिवेदी, शशिकांत त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी हेमंत कुमार यादव, दिवाकर पांडेय, रामकुमार बाजपेई, उमाशंकर मिश्र, शिव भगवान गुप्ता, राज कुमार गुप्ता, सुशील गुप्ता, हनुमान प्रसाद गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, बुद्धिलाल गुप्ता, लक्ष्मीनारायण गुप्ता, प्रेम सागर श्रीवास्तव, हरीराम, अवधेश यज्ञसैनी आदि लोग उपस्थित रहे। मंदिर प्रबंध समिति सदस्यों ने बताया कि गुरूवार को नवमी हवन पूजन करके विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कन्याओं को खिलाकर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन