ब्रेकिंग

कूटरचित दस्तावेज व वीजा बनाकर 36 लाख रूपये ठगे

छठ पूजा पर व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्ध्य

एसएसबी द्वारा निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन

किसानों को पराली ना जलाए जाने की शपथ दिलाई गई

नगदी सहित 13 बाइकंे बरामद

Ad

युवक एवं महिला मंगल दलों को वितरित की गई प्रोत्साहन खेल सामग्री : विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण

Kunwar Diwakar Singh

Mon, Oct 13, 2025

बहराइच। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जूपिटर हाल इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर लखनऊ में युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन खेल सामग्री वितरण तथा सांसद खेल स्पर्धा/ विधायक खेल स्पर्धा के शुभारम्भ अवसर पर विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह द्वारा जनपद के 07 युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन खेल सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि रणविजय सिंह ने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा लगातार संसाधन उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री द्वारा ग्रामीण परिवेश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए खेल सामग्री का वितरण किया गया है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं सामने आकर जनपद, प्रदेश, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। श्री सिंह ने युवक मंगल दलों का आहवान किया कि प्रोत्साहन खेल सामग्री का सदुपयोग करते हुए दूसरे युवक-युवतियों को भी प्रोत्साहित करें। कार्यक्रम के दौरान विकास खण्ड चित्तौरा के डीहा महिला मंगल दल की रेनू देवी व तुरहनी रज्जब के युवक मंगल दल के फूल बाबू, तेजवापुर के मिर्ज़ापुर की महिला मंगल दल की ललिता मौर्य व धोबिहा की अर्चना कुमारी, हुज़ूरपर के पदुम पिछौरा भिडयारी के युवक मंगल दल के वीरेन्द्र कुमार व महिला मंगल दल की शिवानी प्रजापति तथा पयागपुर के बनिया गांव के युवक मंगल दल के संदीप कुमार को प्रोत्साहन खेल सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अन्त में जिला युवा कल्याण अधिकारी प्राची पवार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें