12.71 ग्राम स्मैक के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार : पुलिस व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई
Kunwar Diwakar Singh
Fri, Oct 24, 2025
रूपईडीहा, बहराइच। रूपईडीहा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने भारत-नेपाल सीमा पर गश्त के दौरान एक नेपाली युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा रमेश सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि उप निरीक्षक दीनानाथ सागर एवं उप निरीक्षक जितेश कुमार सिंह चौकी इंचार्ज सीतापूर्वा, हमराही पुलिस बल व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा भारत नेपाल सीमा के पिलर संख्या 651/11 से लगभग 100 मीटर की दूरी पर सीमान्त डिग्री कॉलेज के पास बरथनवा से एक युवक को पकड़ा गया। गिरफ्तार युवक की पहचान दिपेन्द्र वर्मा पुत्र वीरेंद्र प्रसाद कुर्मी निवासी वार्ड नंबर 18, खास कारकांदो, नेपालगंज जिला बांके, राष्ट्र नेपाल के रूप में की गई। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 12.71 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पकड़े गए युवक के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन