ब्रेकिंग

पीएम ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास पर की चर्चा

ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश

महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति किया गया जागरूक

दूसरे कृषकों को खेती-किसानी के साथ-साथ कृषि आधारित उद्योगों के लिए करें प्रेरित

लोगों की भीतर राष्ट्रीय तथा सामाजिक सोंच को विकसित करना

Ad

धारा-24 के लम्बित वादों के निस्तारण के लिए संचालित होगा महा अभियान : डीएम अक्षय त्रिपाठी की अभिनव पहल

Kunwar Diwakar Singh

Thu, Oct 16, 2025

बहराइच। बुधवार को देर शाम जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी द्वारा जिले के समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल के साथ वर्चुअल बैठक कर धारा-24 के राजस्व वादों की गहन समीक्षा की गई। उल्लेखनीय है कि पूर्व में की गई बैठक में पक्की मेडबंदी के लंबित प्रकरण संकलित करने से ज्ञात हुआ कि विगत 03 वर्षो में धारा-24 के निस्तारित राजस्व वादो में कैसरगंज में 167, नानपारा में 202, पयागपुर 110, सदर में 96, महसी में 134, मिहींपुरवा 79 इस प्रकार जनपद में कुल 788 मामले पक्की मेड़बन्दी हेतु लम्बित है। डीएम श्री त्रिपाठी द्वारा समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल को निर्देशित किया गया की 15 अक्टूबर से खेतों की कटाई शुरू हो जाने से खेत खाली हो जायेंगे इसलिए इस स्थिति का लाभ उठाते हुए आगामी 1-2 महीनों में जनपद में लम्बित सभी (मेड़बन्दी) धारा-24 के राजस्व वादों का यथाशीघ्र अभियान संचालित कर निस्तारण कराया जाय। डीएम द्वारा सभी सम्बन्धित को यह भी निर्देश दिया गया कि धारा-24 के सभी वाद ऑनलाइन दर्ज कर लिए जाए तथा लम्बित वादो में समय से सभी सीमांकन आख्या प्राप्त कर राजस्व वादो का समयान्तर्गत निस्तारण कर मेड़बन्दी करा दी जाये ताकि अभियान के उपरान्त कोई भी मेड़बन्दी के प्रकरण लम्बित न रहें।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें