ब्रेकिंग

कूटरचित दस्तावेज व वीजा बनाकर 36 लाख रूपये ठगे

छठ पूजा पर व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्ध्य

एसएसबी द्वारा निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन

किसानों को पराली ना जलाए जाने की शपथ दिलाई गई

नगदी सहित 13 बाइकंे बरामद

Ad

मानसिक बीमारी भी शारीरिक बीमारी की तरह ही इलाज योग्य है : मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न विषयों पर दी गई जानकारी

Kunwar Diwakar Singh

Tue, Oct 14, 2025

बहराइच। ममता संस्थान के प्रोजेक्ट जागृति-4 के अंतर्गत विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर फखरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी रहे। उनके साथ जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी, एमओआईसी, बीसीपीएम व जिला मानसिक स्वास्थ्य टीम के सदस्यगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा लाभार्थियों की काउंसलिंग की गई और मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य हमारे संपूर्ण स्वास्थ्य का महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसके प्रति जागरूक रहना अत्यंत आवश्यक है। मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि “मानसिक स्वास्थ्य को लेकर समाज में अब भी कई भ्रांतियाँ हैं। हमें यह समझना होगा कि मानसिक बीमारी भी शारीरिक बीमारी की तरह ही इलाज योग्य है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने अपने विचार साझा किए और ममता संस्थान के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था समुदाय में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर सकारात्मक पहल कर रही है। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक सरजू खान, जिला मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ विजित जयसवाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ नरेंद्र सिंह एवं जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी बृजेश सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित किया। जिला मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विजित जायसवाल ने लोगों से बताया कि जिला स्तर पर सप्ताह में सोमवार बुधवार और शुक्रवार को मानसिक स्वास्थ्य की ओपीडी की जाती है तथा अन्य दिन कैंप लगाकर मानसिक स्वास्थ्य की काउंसलिंग एवं ओपीडी की जाती है। चिकित्सा अधीक्षक फखरपुर ने लोगों से अपील की कि अपने आसपास इस प्रकार से तनाव या मानसिक रोगों के विकास से पीड़ित व्यक्तियों को अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र आयुष्मान आरोग्य मंदिर या जिला स्तर पर भेजने का प्रयास करें। कार्यक्रम में सीपीएम शकील सिद्दीकी, बीपीएम नेहा श्रीवास्तव, ममता संस्था प्रोजेक्ट जागृति के जिला समन्वयक डॉक्टर यासिर हुसैन, शुभम द्विवेदी, अवधेश चौधरी व जागृति टीम उपस्थित रही।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें