ब्रेकिंग

कूटरचित दस्तावेज व वीजा बनाकर 36 लाख रूपये ठगे

छठ पूजा पर व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्ध्य

एसएसबी द्वारा निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन

किसानों को पराली ना जलाए जाने की शपथ दिलाई गई

नगदी सहित 13 बाइकंे बरामद

Ad

: नवनिर्मित बापू की प्रतिमा पर छतरी एवं चबूतरे का उद्घाटन 2 अप्रैल को

बहराइच। पुअर हाऊस (कुष्ठ आश्रम) गुल्लाबीर रोड पर स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा जिसका उद्घघाटन 1990 में नवनिधि लाल आर्य तत्कालीन अध्यक्ष जिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिषद के कर-कमलों से सम्पन्न हुआ था। जो जीर्ण शीर्ण अवस्था में हो गया था। उक्त बापू की प्रतिमा का पुनर्निर्माण श्रीमती ‘‘शैलकुमारी श्रीवास्तव‘‘धर्म पत्नी वेदव्रत श्रीवास्तव, पुत्र वधू नवनिधि लाल आर्य ने करवाया है। नवनिर्मित बापू की प्रतिमा पर छतरी एवं चबूतरे का उद्घाटन वेदव्रत श्रीवास्तव अध्यक्ष अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के कर-कमलों द्वारा 02 अप्रैल दिन रविवार को प्रातः साढ़े नौ बजे किया जाएगा तथा सेनानी भवन सभागार में संगठन की मासिक बैठक भी आहूत किया गया है। जिसमें संगठन की गतिशीलता, वार्षिक आय व्यय, शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों को पुष्पांजलि कार्यक्रम एवं अन्य आवश्यक विचार विमर्श बैठक में रखा गया है।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें