ब्रेकिंग

कूटरचित दस्तावेज व वीजा बनाकर 36 लाख रूपये ठगे

छठ पूजा पर व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्ध्य

एसएसबी द्वारा निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन

किसानों को पराली ना जलाए जाने की शपथ दिलाई गई

नगदी सहित 13 बाइकंे बरामद

Ad

: जंगल में मिला मानव का अस्थि पंजर, गांव के लोग अस्थि पंजर किसान का बता रहे

पुलिस ने अस्थि पंजर को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा
बीते 11 मार्च को किसान दीनानाथ गया था खेत, तभी से वह वापस नहीं लौटा
बहराइच,। जिले के उर्रा निवासी एक किसान बीते 11 मार्च को खेत गया था। तभी से वह वापस घर नहीं पहुंचा है। वहीं किसान का कपड़ा, चप्पल और कुछ हड्डियां जंगल में पड़ी मिली है। गांव के लोग अस्थि पंजर किसान का बता रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अस्थि पंजर को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है। ’मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम उर्रा निवासी दीना नाथ मौर्य 52 पुत्र जीवनी किसान थे। वह 11 मार्च को खेत जाने के लिए घर से गए थे, लेकिन उसके बाद से दीनानाथ वापस नहीं लौटे। सोमवार को गांव के लोग जंगल जा रहे थे। तभी कुछ लोगों को ककरहा रेंज के सिंगहिया बीट के जंगल में किसान का गमछा पेड़ पर टंगा देखा। मौके पर गए तो चप्पल भी मौजूद था। पास में ही बाल और हड्डियां पड़ी थी।’जिसकी सूचना थाने में दी गई। प्रभारी निरीक्षक मोतीपुर मुकेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से कपड़े और अस्थि पंजर को बरामद किया। टुकड़े को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव के लोग मृतक किसान का अस्थि पंजर बता रहे हैं। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मानव अवशेष के अंग मिले हैं, लेकिन किसके हैं। अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। पोस्टमार्टम और अन्य जांच के बाद ही कुछ कह सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्ट्या जंगली जीव के हमले में मौत की आशंका है।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें