ब्रेकिंग

कूटरचित दस्तावेज व वीजा बनाकर 36 लाख रूपये ठगे

छठ पूजा पर व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्ध्य

एसएसबी द्वारा निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन

किसानों को पराली ना जलाए जाने की शपथ दिलाई गई

नगदी सहित 13 बाइकंे बरामद

Ad

: हीट स्ट्रोक से कैसे करें अपना बचावः डा.नरेन्द्र

डा.नरेंद्र सिंह एमडी मेडिसिन फखरपुर ने गांवो में कैम्प कर लोगो को किया जागरूक
फखरपुर, बहराइच। फखरपुर चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र सिंह ने फखरपुर ब्लॉक के गजाधरपुर क्षेत्र के गांवों में कैम्प कर लोगो को गर्मियों से होने वाली बीमारियों से बचाव सम्बंधित टिप्स दिए। डॉ नरेंद्र सिंह ने बताया कि लगातार मौसम का बदलाव होने की वजह से जो टेंपरेचर में वेरिएशन शुरू हो जाएगा तापमान बढ़ेगा और गर्म हवाएं भी इसी मौसम में चलती है जिसकी वजह से डायरेक्ट सनलाइट में जो काम करने वाले मजदूर हैं और जो स्कूलों में बच्चे पढ़ने जाते हैं अगर जो डायरेक्ट सनलाइट में काम कर रहे हैं तो डायरेक्शन लाइन पर काफी देर तक मत बैठे। थोड़ी-थोड़ी देर पर किसी पेड़ की छांव वाली जगह पर चले जाएं। जिससे कि डायरेक्ट सनलाइट का कांटेक्ट ना हो और जिसकी वजह से गर्मियों से बच सकें। डॉ नरेंद्र सिंह ने बताया आगे से हमारा प्रोग्राम चलने जा रहा है। संचारी रोग अभियान के तहत हमारी टीमें गांव गांव हमारी आशा बहुए व आंगनबाड़ी बहने जो सभी लोगों को साफ सफाई के ऊपर ध्यान देंने के लिए बताएंगे और मच्छर के प्रकोप वाली जगह पर कैसे बचाव करें और वहां पर मच्छर से बचाव के लिए बताएंगे। मच्छरदानी का उपयोग करें कभी भी कहीं जाए तो मच्छर से बचने की कोशिश करें। जल से पैदा होने वाली बीमारियां है। गंदी चीजों का सेवन न करे, हाथ धोने के बाद ही खाना खाये। घर में साफ सफाई का ध्यान दें। बाहर की तरफ जितनी भी चीजें हैं उसकी सफाई करवा दें और जहां जहां कूलर, नाली, गढ्ढो में पानी खत्म हो रहे हैं उनको साफ करा दें जिससे कि उसमें पैदा होने वाले मच्छर को पनपने से रोका जा सके। बीमारियों से कैसे बचें। अगर किसी को फीवर हो रहा है। उल्टी दस्त जैसी बीमारी है तो तत्काल आप तुरंत नजदीकी अस्पताल में दिखाएं और इलाज कराएं। इस मौके पर रमाकांत पाठक, डॉ अरुण कुमार के साथ तमाम अन्य लोग मौजूद रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें