ब्रेकिंग

पीएम ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास पर की चर्चा

ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश

महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति किया गया जागरूक

दूसरे कृषकों को खेती-किसानी के साथ-साथ कृषि आधारित उद्योगों के लिए करें प्रेरित

लोगों की भीतर राष्ट्रीय तथा सामाजिक सोंच को विकसित करना

Ad

जंगली जानवर के हमले में बालिका घायल : हमले में बच्ची की कमर पर घाव

Kunwar Diwakar Singh

Wed, Oct 22, 2025

कैसरगंज, बहराइच। कैसरगंज थाना क्षेत्र के करीम बेहड़ गांव में बुधवार सुबह एक वन्य जीव ने घर के बाहर नल पर पानी पी रही छह साल की बच्ची पर हमला कर दिया। बच्ची की चीख सुनकर परिजन और ग्रामीण दौड़े, जिसके बाद जानवर उसे छोड़कर भाग निकला। हमले में बच्ची की कमर पर घाव हो गया। जिसका स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया है। करीम बेहड़ गांव निवासी तकसीम की छह वर्षीय बेटी खुशी सुबह करीब 9 बजे घर के बाहर लगे नल पर पानी पी रही थी। तभी एक सियार ने उस पर हमला कर दिया। परिजनों और ग्रामीणों के दौड़ाने पर सियार मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर उप निरीक्षक रविंद्र कुमार चंद्र पुलिस बल के साथ मौक कर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, स्थानीय विधायक आनंद यादव, कौशलेंद्र चौधरी, रेंजर ओंकार यादव, हल्का लेखपाल पवन चौहान, ग्राम प्रधान नियाज अहमद मौके पर पहुंचे। घायल बच्ची का स्थानीय चिकित्सक द्वारा इलाज किया गया और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वन विभाग के रेंजर ओंकार यादव ने ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल कर इलाके की जांच की, लेकिन कोई भेड़िया नजर नहीं आया। कैसरगंज के एसडीएम अखिलेश सिंह ने बताया कि मौके पर सियार देखा गया है, भेड़िया नहीं।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें