ब्रेकिंग

कूटरचित दस्तावेज व वीजा बनाकर 36 लाख रूपये ठगे

छठ पूजा पर व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्ध्य

एसएसबी द्वारा निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन

किसानों को पराली ना जलाए जाने की शपथ दिलाई गई

नगदी सहित 13 बाइकंे बरामद

Ad

: स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने शहीद जवान को दी श्रद्धांजलि

बहराइच। स्थानीय सेनानी भवन परिसर में स्थापित गांधी जी की प्रतिमा के सम्मुख स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन द्वारा शोक बैठक आयोजित की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन संरक्षक अनिल कुमार त्रिपाठी ने कहा कि शहीद जवान गिरीश चन्द्र तिवारी के बाबा राजधर तिवारी एक स्वतंत्रता सेनानी थे। आजादी के बाद क्षेत्र के सरपंच भी रहे। शहीद जवान के पिता जयकरन नाथ तिवारी ने जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाचार्य के पद से अवकाश प्राप्त किया। शहीद सीआरपीएफ जवान गिरीश चन्द्र तिवारी एक होनहार देशभक्त स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी थे। उनके असामयिक निधन से स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन की अपूर्णनीय क्षति हुई है जिसे भविष्य में पूरा नहीं किया जा सकता है। संगठन के प्रदेश कार्यवाहक महामंत्री रमेश कुमार मिश्र ने कहा कि देश सेवा करते हुए शहीद गिरीश चन्द्र तिवारी ने जो शहादत दी है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। ईश्वर से हम सभी यह प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिवार को इस महान दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। कार्यक्रम में करूणेश मिश्र, गुड्डू बाजपेई, अजय सिंह, बाबूलाल वर्मा एवं ग्राम प्रधान सजिल शुक्ला एवं गोबरे प्रसाद ने अपने उत्तराधिकारी साथी की शहादत पर दुःख व्यक्त करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें