ब्रेकिंग

पीएम ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास पर की चर्चा

ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश

महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति किया गया जागरूक

दूसरे कृषकों को खेती-किसानी के साथ-साथ कृषि आधारित उद्योगों के लिए करें प्रेरित

लोगों की भीतर राष्ट्रीय तथा सामाजिक सोंच को विकसित करना

Ad

प्रेम प्रसंग मंें हुई थी शुभम की हत्या : प्रेमिका व उसका भाई तथा उसका होने वाला पति सहित चार गिरफ्तार

Kunwar Diwakar Singh

Thu, Oct 23, 2025

बहराइच। थाना रानीपुर पुलिस, स्वाट/सर्विलांस ने युवक की नृशंस हत्या कर शव फेंके की घटना का खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। बीते मंगलवार को शुभम सिंह निवासी ग्राम त्रिवेदीपुरवा थाना रानीपुर की कुछ अज्ञात लोगों ने हत्या कर शव को पास स्थित खेत में फेंक दिया था। घटना से आक्रोशित परिजन व ग्रामीण बुधवार को सड़क पर शव रखकर घण्टों उग्र प्रदर्शन किया था व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। शुभम सिंह के पिता रवि प्रताप सिंह ने थाना रानीपुर में तहरीर देकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के खुलासे के लिए एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गई थी। जिसके क्रम में स्वाट/सर्विलांस व थाना रानीपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा हत्या की घटना में शामिल अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी। तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि .अजय वर्मा उर्फ ओमकार उर्फ दद्दन पुत्र जोखन वर्मा निवासी ग्राम त्रिवेदीपुरवा दा. सरवा थाना रानीपुर, .उमेश वर्मा पुत्र आज्ञाराम वर्मा निवासी नेठिया थाना विशेश्वरगंज, अजय कुमार कनौजिया पुत्र राम छबीले निवासी नेठिया थाना विशेश्वरगंज को अव्वलपुर मकसूदपुर के पास से बुधवार को समय करीब 4 बजे गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में गुरूवार को समय करीब 09.30 बजे पुलिस की एक अन्य टीम द्वारा घटना में शामिल अभियुक्ता मैना वर्मा पुत्री जोखन वर्मा निवासिनी ग्राम त्रिवेदीपुरवा दा. सरवा थाना रानीपुर को गोबरहा से गिरफ्तार किया गया। एएसपी नगर रामानंद कुशवाहा ने बताया कि अभियुक्तों से घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त अजय वर्मा उपरोक्त ने बताया कि मेरे गांव त्रिवेदीपुरवा दा. सरवा के रहने वाले शुभम सिंह का मेरी बहन मैना वर्मा से प्रेम प्रसंग था। जबकि मेरी बहन की शादी उमेश वर्मा पुत्र आज्ञाराम से तय थी जिसका शुभम सिंह द्वारा विरोध किया जा रहा था। जिस पर मेरी बहन ने मेरे व मेरे होने वाले बहनोई उमेश के साथ मिलकर शुभम सिंह को जान से मारने की योजना तैयार की थी। जिस अजय वर्मा द्वारा दीपावली की शाम करीब 07 बजे शुभम को उसी के खेत में दारू पीने के बहाने फोन कर बुलाया था। जहाँ अजय वर्मा, उमेश व उसका दोस्त अजय कुमार कनौजिया ने मिलकर शुभम सिंह को दारू पिलाकर उसके नशे में होने का फायदा उठाकर पूर्व नियोजित योजना के तहत उसकी हत्या कर वहां से भाग गये। पकड़े जाने के डर से शुभम के फोन को ईंट से कूँचकर एक तालाब में फेंक दिया था। अभियुक्तगण की निशानदेही पर तालाब से मृतक शुभम का क्षतिग्रस्त मोबाइल फोन व घटना स्थल के निकट झाड़ी से आलाकत्ल सीमेंट, गिट्टी व लोहे का सरिया लगा हुआ पत्थर का टुकड़ा, बाइक व तीन अन्य मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तारशुदा सभी अभियुक्तगण को विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें