ब्रेकिंग

कूटरचित दस्तावेज व वीजा बनाकर 36 लाख रूपये ठगे

छठ पूजा पर व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्ध्य

एसएसबी द्वारा निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन

किसानों को पराली ना जलाए जाने की शपथ दिलाई गई

नगदी सहित 13 बाइकंे बरामद

Ad

मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं को बनाया गया मजिस्ट्रेट : एक दिन के लिए छात्रा रजनी एसडीएम, हिना बानो तहसीलदार व लक्ष्मी नायब तहसीलदार बनी

Kunwar Diwakar Singh

Wed, Oct 8, 2025

कैसरगंज, बहराइच। कैसरगंज तहसील सभागार में मिशन शक्ति के तहत राजकीय बालिका इण्टर कालेज कैसरगंज की छात्रा रजनी देवी कक्षा-11 निवासी भौली को एक दिन के लिए उप जिलाधिकारी कैसरगंज, हिना बानो निवासी कोनारी को तहसीलदार कैसरगंज, लक्ष्मी यादव को नायब तहसीलदार कैसरगंज का दायित्व सौंपा गया। जिनके द्वारा तहसील सभागार में जन समस्याओं की सुनवाई की गयी तथा सम्बन्धित को शीघ्र प्रभावी कार्यवाही करते हुए समस्या का समाधान कराने हेतु निर्देश दिए गए। उप जिलाधिकारी कैसरगंज अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि सरकार के मंशा अनुसार महिलाएं बिना किसी भेदभाव के आगे बढ़े बगैर किसी रूकावट के प्रशासनिक क्षेत्र में आगे आए ताकि समाज की महिलाओं को भी अपनी बात कहने में किसी तरह की कोई शर्म ना आये। इस मौके पर तहसील सभागार कैसरगंज में तहसीलदार मीना गौड़, नायब तहसीलदार सचिन श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार सुरेंद्र वर्मा, पवन चौहान लेखपाल कैसरगंज सहित तहसील के तमाम राजस्वकर्मी मौजूद रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें