ब्रेकिंग

पीएम ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास पर की चर्चा

ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश

महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति किया गया जागरूक

दूसरे कृषकों को खेती-किसानी के साथ-साथ कृषि आधारित उद्योगों के लिए करें प्रेरित

लोगों की भीतर राष्ट्रीय तथा सामाजिक सोंच को विकसित करना

Ad

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक : लम्बित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित कराएं

Kunwar Diwakar Singh

Thu, Oct 16, 2025

बहराइच। उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उददेश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला निर्यात समिति, एम.ओ.यू..क्रियान्वयन समिति एवं उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। एम.ओ.यू. क्रियान्वयन की समीक्षा के दौरान उपायुक्त उद्योग ने बताया कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 से अब तक जनपद बहराइच हेतु निवेशकों द्वारा कुल 140 एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित हुए हैं। जिनका निवेश मूल्य रू. 2303.54 करोड़ है। जिसके सापेक्ष इन्वेस्ट यू.पी. द्वारा निवेश सारथी पोर्टल पर रू. 1958.64 करोड़ लागत के 118 एम.ओ.यू. अपलोड किये गये थे, जिसका सत्यापन उद्यमी मित्र तथा जिलाधिकारी के स्तर से पूर्ण हो गया है। अब तक 89 इकाईयां क्रियाशील हो गयी है। अवशेष इकाईयों की स्थापना सम्बन्धी कार्यवाही प्रगति पर है। निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों पर चर्चा के दौरान बताया गया कि 44 विभागों से सम्बन्धित अनापत्ति एवं सहमति प्राप्त करने हेतु 01 अप्रैल से 15 अक्टूबर तक 2085 आवेदन प्राप्त हुए है जिसके सापेक्ष 1812 आवेदन स्वीकृत, 49 आवेदन पत्र अण्डर क्वेरी तथा 131 आवेदन पत्र समय अन्तर्गत लम्बित हैं। डीएम श्री त्रिपाठी ने सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिया कि लम्बित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित कराएं साथ ही निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से अधिक से अधिक आवेदन कराएं। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग केशव राम वर्मा ने किया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट राजेश प्रसाद, जिला विकास अधिकारी राज कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी लाईन्स पवन त्यागी, उपायुक्त जीएसटी चन्द्रकेश गौतम, सचिव मण्डी धनन्जय सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, उद्यमी अशोक मातनहेलिया, बृजमोहन मातनहेलिया, कूलभूषण अरोड़ा, मनीष मल्होत्रा, अमित मित्तल सहित अन्य उद्यमी, व्यापारी व निर्यातक मौजूद रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें