ब्रेकिंग

पीएम ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास पर की चर्चा

ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश

महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति किया गया जागरूक

दूसरे कृषकों को खेती-किसानी के साथ-साथ कृषि आधारित उद्योगों के लिए करें प्रेरित

लोगों की भीतर राष्ट्रीय तथा सामाजिक सोंच को विकसित करना

Ad

पूजे गए भगवान श्री चित्रगुप्त : मन्दिर निर्माणाधीन के चलते पुलिस लाइन स्थित दयाल उत्सव पैलेस में हुआ कार्यक्रम

Kunwar Diwakar Singh

Thu, Oct 23, 2025

बहराइच। श्री चित्रगुप्त जयंती, यम द्वितीया के अवसर पर शहर के पुलिस लाइन स्थित दयाल उत्सव पैलेस में भगवान चित्रगुप्त पूजा, कलम दवात पूजन, आरती कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष श्रवण निगम ने की। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान चित्रगुप्त के प्रतिमा पर माल्यापर्ण के साथ शुरू हुआ। शहर स्थित बशीरगंज में श्री चित्रगुप्त मन्दिर के निर्माणाधीन होने के चलते चित्रगुप्त पूजा, कलम दवात पूजन का आयोजन पुलिस लाइन स्थित दयाल उत्सव पैलेस में किया गया। जिसमें कायस्थ समाज के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज के संरक्षक कुलदीप सिन्हा ने कहा कि भगवान श्री चित्रगुप्त कर्मो का लेखा जोखा एवं पाप पुण्य का निर्णय करने वाले है। कायस्थ समाज को आज एकजुट होने की जरूरत है। इस दौरान अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष अनुज श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, डॉ. विनय श्रीवास्तव, निरंजन लाल श्रीवास्तव, अशोक कुमार श्रीवास्तव, शेखर श्रीवास्तव, आनंद प्रकाश खरे, सतीश चन्द्र श्रीवास्तव, सत्यम श्रीवास्तव, रवि मोहन सहित समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें