: फीता काटकर नवीन बैंक शाखा का डीएम ने किया उद्घाटन
Admin
Fri, Mar 24, 2023
बहराइच। मोहल्ला अकबरपुरा महाराजा सुहेलदेव स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के सामने आईडीएफसी फस्ट बैंक की नव स्थापित शाखा का जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। शुभारम्भ के उपरान्त जिलाधिकारी ने अन्य अतिथियों के साथ शाखा का भ्रमण कर शाखा द्वारा प्रदान की जाने वाली वित्तीय सेवाओं, सुविधाओं इत्यादि की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, उपायुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार, बैंक के अधिकारी निखिल अग्रवाल, रमेश चौबे, शाखा प्रबन्धक ज्ञानवेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य बैंककर्मी राजदेव सिंह, डॉ आनन्द गोड़, देव प्रताप सिंह तथा अन्य अतिथि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन