ग्राम सभा तालाब आवंटन में राजस्व संहिता का पालन किया जाय : मत्स्य योजनाओं की ऋण पत्रावलियों का समयबद्धत्ता के साथ करें निस्तारण: डा. संजय निषाद
Kunwar Diwakar Singh
Tue, Oct 7, 2025
बहराइच। प्रदेश के मंत्री, मत्स्य विभाग डॉ. संजय कुमार निषाद ने लो.नि.वि. निरीक्षण भवन बहराइच में जिले के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान मत्स्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि ग्राम सभा तालाब आवंटन में राजस्व संहिता का पालन किया जाय। समाज के कमज़ोर एवं पात्रता रखने वाले लोगों को विभागीय योजनाओं से आच्छादित किया जाय। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद में मत्स्य विभाग की बड़ी परियोजनाओं की समीक्षा करे तथा स्थलीय सत्यापन भी कराया जाय। मंत्री डॉ. निषाद ने लीड बैंक प्रबन्धक को निर्देश दिया कि मत्स्य विभाग से सम्बन्धित ऋण पत्रावलियों की समीक्षा कर बैंकों में लम्बित आवेदन पत्रों का निस्तारण कराकर लाभार्थियों को ऋण वितरण कराया जाय। मंत्री डॉ. निषाद ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले की निष्क्रिय मत्स्य जीवी सहकारी समितियों को चिन्हित कर उन्हें नियमानुसार निरस्त करने की कार्यवाही की जाय। उ.प्र. मत्स्य पालन कल्याण कोष योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराकर पात्र लोगों को चिकित्सा सहायता, शिक्षा सहायता, वैवाहिक सहायता के साथ-साथ मत्स्य आखेट से सम्बन्धित उपकरणों का वितरण कराया जाय। किसान क्रेडिट कार्य की समीक्षा के दौरान लक्ष्य के अनुरूप प्रगति न पाये जाने पर लीड बैंक प्रबन्धक को निर्देश दिया गया कि अधिक से अधिक लोगों को केसीसी निर्गत किया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, लीड बैंक प्रबन्धक जितेन्द्र मसन्द, उप निदेशक मत्स्य देवीपाटन मण्डल राजेन्द्र बिष्ट, अधि.अभि. सरयू नहर खण्ड-5 दिनेश कुमार, प्रभारी सहायक निदेशक मत्स्य बाबू राम सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। इसके पश्चात मंत्री डॉ. निषाद ने महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल सभागार मत्स्य पालकों के साथ बैठक की।
विज्ञापन
विज्ञापन