नानपारा-मैलानी मीटर गेज रेलखंड को बड़ी लाइन में किया जाये परिवर्तित : बंद पड़ी रेल सेवा को तत्काल बहाल करने की मांग
Kunwar Diwakar Singh
Sat, Oct 25, 2025
बहराइच। वन अधिकार आंदोलन के नेतृत्व में शनिवार दोपहर रेलवे स्टेशन बिछिया पर स्थानीय नागरिकों, किसानों, छात्रों और व्यापारियों ने जिलाधिकारी, मुख्य महाप्रबन्धक व मण्डल रेल प्रबन्धक को सम्बोधित ज्ञापन रेलवे स्टेशन अधीक्षक बिछिया सुधांशु गिरि को सौंपा। जिसमें नानपारा-मैलानी मीटर गेज रेलखंड को बड़ी लाइन में परिवर्तित करने और बंद पड़ी रेल सेवा को तत्काल बहाल करने, साजिश करके ट्रेन बंद करने की नीयत से “हेरिटेज लाइन” घोषित करने का रेलवे का मनमाना निर्णय रद्द किया जाए। साथ ही इस ऐतिहासिक रेल लाइन के समानांतर जंगल से बाहर रेल लाइन बनाए जाने के प्रस्ताव को निरस्त करने की मांग की। सामाजिक कार्यकर्ता जंग हिंदुस्तानी ने कहा कि यह रेल लाइन बहराइच, लखीमपुर, और नेपाल के सीमावर्ती जिलों बांके, बर्दिया और कैलाली के हजारों लोगों की जीवनरेखा है। ट्रेन सेवा बंद होने से ग्रामीणों के दैनिक आवागमन, कृषि उपज परिवहन और छोटे व्यापार पर बुरा असर पड़ा है। मुख्य अतिथि एडवोकेट राजेश भारती ने कहा कि रेलवे द्वारा इस मीटर गेज लाइन को “हेरिटेज लाइन” घोषित करने का प्रस्ताव स्थानीय हितों के विपरीत है। इसके चलते छोटे स्टेशनों की अहमियत घट जाएगी, रोजगार और यातायात ठप पड़ जाएगा। नये इंजनों और डिब्बों के बजाय पुराने संसाधनों से ही संचालन किया जाएगा। अभियान से जुड़े प्रतिनिधियों ने कहा कि यदि रेलवे और प्रशासन इस समस्या के समाधान हेतु सकारात्मक कदम नहीं उठाता है तो क्षेत्रीय जनता एक बड़े आंदोलन के लिए तैयार है जिसकी सारी जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन की होगी। इस अवसर पर आदेश शर्मा, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, प्रधान प्रतिनिधि प्रीतम निषाद, पूर्व प्रधान श्रीमती कांति देवी, राजेंद्र भगत, समाजसेवी अमृतपाल सिंह, बच्चे लाल चौहान, सुरेंद्र कुमार, रामनरेश, सूरज देव, दीनानाथ, रघुवीर, राजकुमार मीरा देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन