ब्रेकिंग

कूटरचित दस्तावेज व वीजा बनाकर 36 लाख रूपये ठगे

छठ पूजा पर व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्ध्य

एसएसबी द्वारा निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन

किसानों को पराली ना जलाए जाने की शपथ दिलाई गई

नगदी सहित 13 बाइकंे बरामद

Ad

: बोलेरो व बाइक की भिड़ंत में पिता-पुत्र की मौत, परिजनों में कोहराम

बहराइच। लखनऊ-बहराइच मार्ग पर मंगलवार सुबह बाइक व बोलेरो की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे से कोहराम मच गया है। हादसे के बाद बोलेरो वाहन भी पलट गया। दोनों वाहनों परखच्चे उड़ गए। जरवलरोड थाना क्षेत्र के ग्राम अठैसा निवासी राम किशुन गुप्ता 45 के परिवार की महिला का आपरेशन जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल में हुआ है। जिस पर रामकिशन अपने बेटे ज्ञान दीप गुप्ता 10 वर्ष के साथ देखने आए थे। मंगलवार सुबह वह बहन को देख कर वापस घर जा रहे थे। बाइक सवार पिता पुत्र कोतवाली कैसरगंज के लखनऊ बहराइच मार्ग स्थित टोल प्लाजा के पास पहुंचे। तभी सुबह 10 बजे लखनऊ से बहराइच आ रही बोलेरो संख्या यूपी 40 एई से आमने सामने भिड़ंत हो गई। बाइक बोलेरो में जा घुसा। हादसे में मौके पर ही पिता पुत्र की मौत हो गई। वहीं तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो भिड़ंत के बाद अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गई। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंच गई। प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मृतक पिता पुत्र के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज जा रहा है। उन्होंने बताया कि बोलेरो का चालक मौके से फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें