: प्रधानमंत्री आवास बनवाने में बाधक बन रहे दबंग
Admin
Fri, Mar 24, 2023
पट्टा बनवाने के नाम पर ग्राम प्रधान ने ठगे हजारों रूपये
आबादी की जमीन पर बीते 50 वर्षों से काबिज है ग्राम बोझिया के ग्रामीण
खाली पड़ी जमीन पर दबंग कब्जा करने का दे रहा धमकी
ग्रामीणों ने एसपी को शिकायती पत्र देकर की कार्रवाई की मांग
बहराइच। बीते 50 वर्षों से आबादी की जमीन पर कच्चा घर बनाकर रह रहे ग्रामीणों से पट्टा बनवाने के नाम पर ग्राम प्रधान ने हजारों रूपये ठग लिए। तहसील मोतीपुर, परगना धरमापुर ग्राम बोझिया के ग्रामीण मायादेवी पत्नी राममूरत, दयाराम पुत्र गंगाराम व कमलेश पुत्र पंचम ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर ग्राम प्रधान व दबंगों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीण गाटा सं. 224 क्षेत्रफल 0.5770 हे. स्थित जमीन पर बीते 50 वर्षों से काबिज है। ग्रामीण कुछ भूमि पर अपने कच्चे घर बना रखे है और कुछ जमीन पर बागवानी करते है। ग्राम प्रधान मकबूल खां ने ग्रामीणों को पट्टा दिलाने के नाम पर हजारों रूपये ठग लिए। पीड़िता मायादेवी पत्नी राम मूरत के नाम प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास आया है। पति का नाम खसरा में दर्ज है। आबादी के रूप में कमलेश व दयाराम का भी नाम दर्ज है। परन्तु नौशाद खां पुत्र वकील निवासी बोझिया दबंगई के बल पर ग्रामीणों के जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहता है। जिन ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास मिला है उसे भी निर्माण करने नहीं दे रहा है। यहां तक कि जो खाली जमीन पड़ी है उस पर भी दबंगई के बल पर कब्जा करने की धमकी दिया करता है। स्थानीय पुलिस दबंगों से मिली है। जो कहती है कि उक्त जमीन पर स्टे है। जबकि पीड़ितों ने दीवानी में मुआयना कराया जिस पर कोई स्टे नहीं मिला। विपक्षी बार-बार जमीन का रूपये मांगता है। जबकि ग्रामीण पचासों वर्ष से काबिज है। उक्त दबंग गरीबों की जमीन को जबरन हड़प् लेना चाहता है। ग्रामीणों ने राजस्व टीम गठित कर आबादी वाले कब्जे की भूमि पर जबरन कब्जा करने से रोके जाने व प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास व अन्य निर्माण कार्य में जो विपक्षी हस्तक्षेप उत्पन्न कर रहे है उसे रोके जाने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन