ब्रेकिंग

पीएम ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास पर की चर्चा

ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश

महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति किया गया जागरूक

दूसरे कृषकों को खेती-किसानी के साथ-साथ कृषि आधारित उद्योगों के लिए करें प्रेरित

लोगों की भीतर राष्ट्रीय तथा सामाजिक सोंच को विकसित करना

Ad

साइबर फ्राड से सावधान रहने की दी गई जानकारियां : रेलवे स्टेशन व साप्ताहित बाजार में साइबर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

Kunwar Diwakar Singh

Wed, Oct 22, 2025

बहराइच। राष्ट्रीय साइबर जागरूकता अभियान माह के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर/सहायक नोडल क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम पुलिस थाना द्वारा मंगलवार को रेलवे स्टेशन पर साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 50-60 नागरिकों को मोबाइल फोन एवं सोशल मीडिया पर बनाए गए खातों की सुरक्षा हेतु टू-स्टेप वेरिफिकेशन को सक्रिय करने, मोबाइल में इंस्टॉल किए गए महत्वपूर्ण एप्स पर मजबूत पासवर्ड लगाने, मोबाइल पर आने वाले संदिग्ध लिंक्स एवं एपीके फाइल्स से बचने तथा अन्य प्रकार के साइबर फ्रॉड से सावधान रहने की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त साइबर अपराध की स्थिति में तत्काल सहायता हेतु राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के हेल्पलाइन नंबर 1930 एवं इसकी अधिकारिक वेबसाइट के प्रयोग की विधि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। जिससे आमजन साइबर अपराध की सूचना तुरंत और प्रभावी तरीके से दे सकें। वही साप्ताहिक बाजार सुखनदिया में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 250-300 नागरिकों को मोबाइल फोन एवं सोशल मीडिया पर बनाए गए खातों की सुरक्षा हेतु टू-स्टेप वेरिफिकेशन को सक्रिय करने, मोबाइल में इंस्टॉल किए गए महत्वपूर्ण एप्स पर मजबूत पासवर्ड लगाने, मोबाइल पर आने वाले संदिग्ध लिंक्स एवं एपीके फाइल्स से बचने, तथा अन्य प्रकार के साइबर फ्रॉड से सावधान रहने की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त, साइबर अपराध की स्थिति में तत्काल सहायता हेतु राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के हेल्पलाइन नंबर 1930 एवं इसकी अधिकारिक वेबसाइट के प्रयोग की विधि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। जिससे आमजन साइबर अपराध की सूचना तुरंत और प्रभावी तरीके से दे सकें। इस मौके पर साइबर क्राइम प्रभारी निरीक्षक रणजीत यादव, का.प्रदीप कुमार, म.का.रीना शुक्ला, का.राकेश यादव, का.शिवाकांत मौजूद रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें