चिकित्सकों व उपचारिकाओं को दिया गया सीपीआर का प्रशिक्षण : मेडिकल कालेज में मनाया गया सीपीआर जागरूकता सप्ताह
Kunwar Diwakar Singh
Fri, Oct 17, 2025
बहराइच। प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज के दिशा निर्देशों के अनुसार मेडिकल कॉलेज परिसर में सीपीआर जागरूकता सप्ताह मनाया गया। इस अवसर पर आपातकालीन विभाग, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में आमुखीकरण एवं मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संबंधित विभागों के इंचार्ज, आपातकालीन चिकित्सकों तथा उपचारिकाओं, कर्मचारियों को सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) का प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर डॉ. मयंक एवं डॉ. अमर सिंह ने प्रतिभागियों को हृदय गति रुकने की स्थिति में तत्काल जीवन रक्षक उपायों की जानकारी दी और व्यावहारिक रूप से अभ्यास भी कराया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं हॉस्पिटल मैनेजर भी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य डॉ. संजय खत्री ने कहा, “सीपीआर प्रशिक्षण चिकित्सा सेवाओं का अभिन्न अंग है। आकस्मिक परिस्थितियों में एक प्रशिक्षित चिकित्सक या कर्मचारी की त्वरित प्रतिक्रिया किसी की जान बचाने में निर्णायक साबित हो सकती है। हमारा प्रयास है कि मेडिकल कॉलेज का प्रत्येक स्वास्थ्यकर्मी सीपीआर में दक्ष हो।” अस्पताल प्रशासन ने बताया कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम आगे भी समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में मरीजों को बेहतर एवं त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन