ब्रेकिंग

कूटरचित दस्तावेज व वीजा बनाकर 36 लाख रूपये ठगे

छठ पूजा पर व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्ध्य

एसएसबी द्वारा निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन

किसानों को पराली ना जलाए जाने की शपथ दिलाई गई

नगदी सहित 13 बाइकंे बरामद

Ad

कांशीराम दलित शोषित समाज के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्षरत रहे : कांग्रेसियों ने कांशीराम के चित्र पर माल्यार्पण कर सामूहिक सलामी दी

Kunwar Diwakar Singh

Thu, Oct 9, 2025

बहराइच। सामाजिक समरसता तथा सामाजिक न्याय के पुरोधा कांशीराम की 24वीं पुण्यतिथि पर ग्राम डीहा में स्मृति शेष बलदेव बाबा सोनकर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी चित्तौरा के निवास पर उनके सुपुत्र राजित राम सोनकर के संयोजकत्व में सामाजिक न्याय संकल्प दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कांशीराम के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं सामूहिक सलामी देकर किया गया। इस दौरान कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय प्रशिक्षक विनय सिंह ने कहा कि कांशीराम समाज के उपेक्षितों, वंचितों, और शोषितों के प्रखर स्वर थे। वे महान समाज सुधारक और दलित शोषित समाज के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्षरत रहे। जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष विष्णु यादव ने कहा कि वर्तमान समय में कहीं पर दलित की पीट पीट कर हत्या कर दी जाती तो कही सुप्रीमकोर्ट के सी जे आई पर जूते फेंककर संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है। जिसके खिलाफ सेवादल लामबंद होकर निर्णायक लडाई लड़ेगा। कार्यक्रम के दौरान राजित राम सोनकर को ब्लाक चित्तौरा का मुख्य संगठक घोषित कर उन्हें संगठन सृजन अभियान में जुटने को कहा गया। संचालन कांग्रेस नेता जगतराम चौहान ने किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता रवींद्र स्वरूप, नसीम इदरीसी, अनिल सोनकर, राम कुमार, वृक्षराम सोनकर मोनू, सूरज सहित कई लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें