ब्रेकिंग

पीएम ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास पर की चर्चा

ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश

महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति किया गया जागरूक

दूसरे कृषकों को खेती-किसानी के साथ-साथ कृषि आधारित उद्योगों के लिए करें प्रेरित

लोगों की भीतर राष्ट्रीय तथा सामाजिक सोंच को विकसित करना

Ad

रोजगार मेले में चयनित किये गये 245 अभ्यर्थी : आत्मविश्वास और कौशल सच्चा रोजगारः जे.पी.सिंह

Kunwar Diwakar Singh

Thu, Oct 16, 2025

रुपईडीहा, बहराइच। जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा बाबू वासुदेव पी.जी. कॉलेज जैतापुर रूपईडीहा के सहयोग से कालेज सभागार में आयोजित रोजगार मेले का मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत प्रमुख जे. पी. सिंह ने विशिष्ट अतिथि रतन अग्रवाल, देवेंद्र पाठक व आर. पी. सिंह तथा विद्यालय के प्रबन्धक दिनेश प्रताप सिंह, प्राचार्य डॉ. राजन सिंह व अन्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का शुभारम्भ किया। रोजगार मेले में 10 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग कर साक्षात्कार के माध्यम से 245 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। सर्व प्रथम ब्लॉक प्रमुख जय प्रकाश सिंह द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जे पी सिंह एवं विशिष्ट अतिथि इंजीनियर राजेंद्र कुमार सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार का स्वागत पुष्पमाला एवं बुके देकर किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह तथा जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने युवाओं को रोजगार मेले के लाभों की जानकारी दी और बताया कि ऐसे मेले बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर प्रदान करते हैं। संजय कुमार ने कहा हमारा देश युवा शक्ति का देश है। आज के समय में सबसे बड़ी आवश्यकता यह है कि हमारी यह शक्ति सही दिशा में प्रयुक्त हो। सरकार का लक्ष्य हर युवा को उसकी योग्यता और रुचि के अनुसार रोजगार से जोड़ना है। इसी उद्देश्य से “मिशन रोजगार” और “सेवायोजन विभाग” निरंतर कार्य कर रहा है। कार्यक्रम का संचालन रमेश कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर दस से अधिक कंपनियों ने अपने-अपने स्टॉल लगाए, जिनके माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए। मेले में दो सौ से अधिक नवयुवक और युवतियां उपस्थित रहीं तथा विभिन्न कंपनियों से नौकरी से संबंधित जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर भाजपा के विजय त्रिपाठी, सुरेन्द्र शुक्ला, अक्षम त्रिपाठी, राजन सिंह, सुमित श्रीवास्तव, भानू प्रताप प्रजापति, के पी सिंह, रश्मि सिंह, तोताराम सहित सेकड़ो छात्र-छात्रायें एवं युवा उपस्थित रहें। पत्रकार संघ अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा, संरक्षक शेर सिंह, इरशाद हुसैन, रईस अहमद को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रबन्धक दिनेश प्रताप सिंह ने सभी अतिथियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें