समुदाय परामर्श समिति की बैठक में क्षय रोग उन्मूलन पर हुई विस्तृत समीक् : डेटा क्वालिटी, फील्ड प्रगति और हाटस्पाट सत्यापन पर ठोस निर्णय
Kunwar Diwakar Singh
Fri, Oct 17, 2025
बहराइच। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में समुदाय परामर्श समिति की द्वितीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिले में चल रही एमपीएसई गतिविधियों की प्रगति, डेटा क्वालिटी, फ्रीजिंग प्लान तथा फील्ड स्तर पर की जा रही मॉनिटरिंग की समीक्षा की गई। बैठक में एचआईएफ, एनओएफ और सीआईएफ प्रपत्रों की स्थिति पर चर्चा की गई। बताया गया कि जिले में 50 प्रतिशत डेटा सूचीकरण पूर्ण हो चुका है। शेष बचे कार्यों को तय समयसीमा में पूरा करने पर बल दिया गया। सीएमओ डॉ. संजय कुमार ने कहा कि टीबी उन्मूलन के लिए डेटा की सटीकता और पारदर्शिता अत्यंत आवश्यक है। इससे फील्ड स्तर पर जवाबदेही और कार्य की गुणवत्ता दोनों में सुधार होगा। बैठक में फील्ड में किए गए स्पॉट चेक, बैक-चेक प्रपत्रों की तैयारी, माइक्रोप्लानिंग की प्रगति और हॉटस्पॉट सूची के पुनः सत्यापन पर भी चर्चा की गई। फील्ड कार्यान्वयन में आने वाली चुनौतियों पर खुली चर्चा के साथ समिति सदस्यों से सुझाव लिए गए। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एम.एल. वर्मा ने कहा कि टीबी उन्मूलन स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ समुदाय की भी साझा जिम्मेदारी है। समुदाय की सक्रिय भागीदारी और जागरूकता के बिना टीबी का उन्मूलन संभव नहीं है। समुदाय परामर्श समिति इस दिशा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। बैठक के अंत में निर्णय लिया गया कि डेटा फ्रीजिंग की समयसीमा निर्धारित कर एमपीएसई की अगली चरण की गतिविधियों को समय पर पूरा किया जाएगा। बैठक में दिशा मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक गोंडा विजय कांत शुक्ल, डीएमडीओ दिशा गोंडा प्रशांत श्रीवास्तव, टीआई परियोजना के कार्यक्रम प्रबंधक संदीप कुमार सिंह, शरणम् संस्थान सहित कम्युनिटी एडवाइजरी बोर्ड के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन