सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 25 शिकायतों का हुआ निस्तारण : तहसीलों में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
Kunwar Diwakar Singh
Sat, Oct 18, 2025
बहराइच। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए तहसील महसी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने उप जिलाधिकारी आलोक प्रसाद, पुलिस क्षेत्राधिकारी डी.के. श्रीवास्तव व अन्य अधिकारियों के साथ आये हुए फरियादियों के समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्धत्ता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिये गये। अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये कि पूरी संवेदनशीलता के साथ जनसमस्याओं का निस्तारण करते हुए गरीब व पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल न्याय दिलाया जाय। गरीब, ज़रूरतमन्द तथा असहाय लोगों की हर संभव मदद भी की जाय तथा उन्हें उनकी पात्रता के अनुसार योजनाओं से लाभान्वित भी किया जाय। सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 69 आवेदन पत्रों में से 05 का मौके पर निस्तारण किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सीडीओ द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व बच्चों का अन्नप्रासन्न भी कराया गया। उल्लेखनीय है कि तहसील नानपारा में अपर जिलाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 26 प्रार्थना-पत्रों में 07 का निस्तारण किया गया। इसी प्रकार तहसील पयागपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 14 में 05, तहसील सदर बहराइच में 10 में 02, कैसरगंज में 18 में 04 तथा मिहींपुरवा में 12 में 02 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय कुमार, डीडीओ राज कुमार, पीडी डीआरडीए मनीष कुमार, डीपीआरओ सी.बी. सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी, जिला गन्ना अधिकारी आनन्द शुक्ला व अन्य अधिकारियों सहित बीडीओ, बीईओ, सीडीपीओ व थानाध्यक्ष मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन