जनपद के 4,36,726 परिवार होंगे लाभान्वित : पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दीपावली पर मिलेगी निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल की सौगात
Kunwar Diwakar Singh
Wed, Oct 15, 2025
बहराइच। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोकभवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पी.एम. उज्ज्वला लाभार्थियों को दीपावली महापर्व के अवसर पर निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी वितरण कार्यक्रम का वर्चुअल शुभारम्भ करते हुए लाभार्थियों के खातों में धनराशि का हस्तान्तरण किया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया तत्पश्चात एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी व विधायक नानपारा राम निवास वर्मा ने सांसद कैसरगंज करन भूषण सिंह के प्रतिनिधि सुनील सिंह, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर पाण्डेय, विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर के प्रतिनिधि आलोक जिंदल, जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नोडल सौरभ आनन्द के साथ 20 लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी वितरण हेतु प्रतीकात्मक चेक का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नोडल सौरभ आनन्द, पूर्ति निरीक्षक, योजना के लाभार्थी सहित अन्य सम्बन्घित मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन