ब्रेकिंग

कूटरचित दस्तावेज व वीजा बनाकर 36 लाख रूपये ठगे

छठ पूजा पर व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्ध्य

एसएसबी द्वारा निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन

किसानों को पराली ना जलाए जाने की शपथ दिलाई गई

नगदी सहित 13 बाइकंे बरामद

Ad

सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में दी गई जानकारियां : महिला अपराध के प्रति किया गया जागरूक

Kunwar Diwakar Singh

Mon, Oct 13, 2025

बहराइच। मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मिशन शक्ति टीम थाना रानीपुर/प्रभारी निरीक्षक थाना रानीपुर व चौकी प्रभारी अचौलिया उप नि. दिवाकर तिवारी के सहयोग से राजकीय बालिका इंटर कालेज अचौलिया में सोमवार को बालिकाओं को उच्चाधिकारीगण द्वारा दिए गये आदेशो निर्देशों के क्रम में तथा प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकरी योजनाओं के बारे में व बालिकाओं से उनकी समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति उन्हें जागरूक किया गया। महिला संबंधी घटित अपराध की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1090, 1098, 1076, 112, 181, 108 व साइबर संबंधित अपराध के शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1930 की जानकारी दी गई। सरकारी योजनाएं जैसे कन्या सुमंगला योजना, पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना, मातृ वंदना योजना, वृद्धा पेंशन योजना, आयुष्मान प्रधानमंत्री, उज्जवला योजना, महिलाओं व बालिकाओं से उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ करते हुए सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी दी गई। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान तीन सवारी, मोडिफाइड सेलेंसर, फॉल्टी नंबर प्लेट व बिना हेलमेट लगाए वाहनों की चेकिंग की गई तथा नियम विरुद्ध पाए गए वाहनों का उचित धाराओं में चालान किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ उप निरीक्षक राजमन यादव, उप निरीक्षक योगेन्द्र यादव, आरक्षी शशांक यादव, म.हे.का. आरती देवी, म.आ.गोल्डी त्रिपाठी, म.आ.रोबल सिंह व आरक्षी आशीष पाण्डेय मौजूद रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें