नारी सशक्तिकरण ही सशक्त समाज की पहचान हैः एसपी : महिलाओं के कानूनी अधिकारों के बारे में किया गया जागरूक
Kunwar Diwakar Singh
Wed, Oct 8, 2025
बहराइच। पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में प्रदेश शासन द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए संचालित मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक भव्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ एनसीसी कैडेट्स द्वारा पुलिस अधीक्षक को सलामी देने से हुआ। जिसके उपरान्त महाविद्यालय प्रबंधन ने एसपी को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला सशक्तिकरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए महिलाओं तथा बालिकाओं से संवाद कर उन्हें मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्य और आवश्यकता के बारे में बताया गया। एसपी द्वारा उपस्थित सभी को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 के साथ-साथ साइबर अपराधों के खिलाफ साइबर हेल्पलाइन-1930 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। गुड टच, बैड टच, घरेलू हिंसा और महिलाओं के कानूनी अधिकारों के बारे में भी जागरूक किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा यह भी संदेश दिया गया कि “नारी सशक्तिकरण ही सशक्त समाज की पहचान है। मिशन शक्ति 5.0 के माध्यम से जिले की प्रत्येक महिला सुरक्षित, सशक्त और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ी हैं तथा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ से ही सशक्त समाज की पहचान सुनिश्चित होगी, और महिला सुरक्षा समाज की प्रगति का आधार है, के विषय पर अपने विचार साझा किये। इसके अतिरिक्त सभी को अपनी समस्याओं को बिना झिझक के अधिकारियों के सामने रखने के लिए भी बताया जिससे कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके। कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी, क्षेत्राधिकारी नगर पहुप सिंह, क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा श्रीमती हर्षिता तिवारी, प्रभारी महिला थाना श्रीमती मंजू यादव, मिशन शक्ति टीम के सदस्यगण, महाविद्यालय प्रबंधन, कॉलेज की छात्राएं व अध्यापकगण उपस्थित रहे।
बच्चियों को गुड टच और बैड टच के बीच अंतर बताया गया
मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को किया गया जागरूक
बहराइच। जनपद में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत बुधवार को पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर विभिन्न थानों की मिशन शक्ति टीमों द्वारा स्कूलों और कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के दौरान राम बहादुर सिंह इंटर कॉलेज थाना बौण्डी, जय जवान जय किसान इंटर कॉलेज थाना जरवलरोड, बीना देवी इंटर कॉलेज थाना रिसिया, मसूद गाजी गर्ल्स इंटर कॉलेज दरगाह शरीफ सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में टीमों ने छात्राओं को नारी सुरक्षा, स्वावलंबन और आत्मरक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी। टीम द्वारा छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, 1098 आदि की जानकारी दी गई, ताकि वे किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता प्राप्त कर सकें। इसके साथ ही बच्चियों को गुड टच और बैड टच के बीच अंतर बताया गया, ताकि वे अपने शरीर के प्रति सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध परिस्थिति में घबराने के बजाय तुरंत पुलिस को सूचित कर सकें। पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को मानव तस्करी एवं बच्चों की तस्करी से संबंधित खतरों के बारे में जागरूक किया तथा उनसे बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी। अंत में टीम ने आत्मरक्षा के आसान उपाय भी प्रदर्शित किए ताकि छात्राएँ हर परिस्थिति में अपने बचाव के लिए सक्षम बन सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन