घर में घुसा शावक, रेस्क्यू में जुटी वन विभाग की टीम : गांव में अफरा तफरी का माहौल
Kunwar Diwakar Singh
Tue, Oct 14, 2025
बिछिया, बहराइच। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत रमपुरवा के नवीनपुरवा गांव में दो दिन पूर्व 12 घण्टे के अंदर लगातार दो लोगों को घायल करने वाला मादा तेंदुआ जिसके साथ उसके शावक भी देखे जाते थे बीती रात को गांव के जगतराम थारू के घर में मां से भटक कर शावक घर में घुस गया। तेंदुए घर में घुसता देख परिवार के लोग शोर मचाते हुए बाहर भाग निकले। इस बीच स्थानीय लोग भी एकत्रित हो गए। तेंदुआ घर में ही छिप गया। जिसकी एक तस्वीर भी सामने आई है। सूचना पर पहुची निशानगाड़ा वन रेंज की टीम घर को चारों तरफ से जाल से घेर कर रेस्क्यू शुरू किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन