विधायक ने किया माँ ललिता मंदिर जीर्णोद्धार का शिलान्यास : क्रांतिकारियों के बलिदान पर भी विस्तार से प्रकाश डाला जो देश के लिये फाँसी के फंदे पर झूल गये
Kunwar Diwakar Singh
Sat, Oct 18, 2025
महसी, बहराइच। धन तेरस के पावन अवसर पर तहसील महसी मुख्यालय के निकट ग्राम पंचायत जोत चाँदपारा के पंडितपुरवा ग्राम में सैकड़ों वर्ष पुराने माँ ललिता मंदिर के जीर्णोद्धार कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने भरे पांडाल में प्रधानमंत्री मोदी के शिक्षा, जाति-पांति, विद्युतीकरण, निःशुल्क अनाज, आवास, दहेज, ऊँच-नीच के भेद-भाव, गैस सिलेंडर, शुद्ध पेयजल, आयुष्मान कार्ड, गोशालाओं में पल रहीं गायों को पालने के फायदे सहित उनके अनेको जन कल्याणकारी योजनाओं सहित उन क्रांतिकारियों के बलिदान पर भी विस्तार से प्रकाश डाला जो देश के लिये फाँसी के फंदे पर झूल गये। विधायक श्री सिंह ने प्रदेश के उत्थान के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर कर विकास के साथ भयमुक्त वातावरण प्रदान करने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ के त्याग पर विस्तार से चर्चा की। सभा का संचालन भाजपा जिला मंत्री राम निवास जायसवाल ने किया। अध्यक्षता पूर्व शिक्षक सुभाष त्रिपाठी ने किया। वहीं वैदिक मंत्रों के साथ स्थानीय निवासी आचार्य सुनील कुमार पांडेय ने विधायक श्री सिंह से शिलान्यास कार्यक्रम संपंन कराया। इस दौरान मुख्य आयोजक राज कुमार पाठक, पूर्व प्रधान गिरजेश दत्त वाजपेयी, संत कुमार पाठक, द्विजेंद्र प्रसाद पांडेय, हरगोविंद शुक्ल, प्रवीण वाजपेयी, अखिलेश वाजपेयी, श्याम सलोने पाठक, प्रधान उमा शंकर मिश्रा, कृष्ण कुमार मिश्रा, संजय सिंह, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी आशीष कुमार के अतिरिक्त एसओ हरदी आलोक सिंह दल-बल के साथ उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन