ब्रेकिंग

कूटरचित दस्तावेज व वीजा बनाकर 36 लाख रूपये ठगे

छठ पूजा पर व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्ध्य

एसएसबी द्वारा निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन

किसानों को पराली ना जलाए जाने की शपथ दिलाई गई

नगदी सहित 13 बाइकंे बरामद

Ad

तहसीलदार व खाद्य सुरक्षा विभाग ने खोया दुकानों का किया निरीक्षण : आगामी त्योहारों के मद्देनजर एक्शन मोड़ में प्रशासन

Kunwar Diwakar Singh

Mon, Oct 13, 2025

मिहींपुरवा, बहराइच। आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए तहसीलदार मिहींपुरवा धर्मेंद्र कुमार ने सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के साथ मिलकर ग्राम सुमईगौढ़ी, मिहींपुरवा की गुडगुड डेयरी और अन्य कई गांवों में खोया दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकानदारों से आवश्यक दस्तावेज और बिक्री रिकॉर्ड मांगे गए और उत्पादों से नमूने लिए गए। तहसीलदार मिहींपुरवा धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि त्योहारों के समय उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। निरीक्षण और नमूना जांच के माध्यम से हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि बाजार में बिकने वाले खोया और डेयरी उत्पाद मानक अनुरूप हों। किसी भी दुकान में कमी पाए जाने पर विभाग सख्त कार्रवाई करेगा। हमारा उद्देश्य है कि लोग त्योहारों में विश्वास के साथ सभी खाद्य पदार्थ खरीद सकें। निरीक्षण टीम द्वारा लिए गए सभी नमूने जांच के लिए लैब भेजे जाएंगे और आगामी त्योहारों में भी ऐसे नियमित निरीक्षण जारी रहेंगे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें