ब्रेकिंग

कूटरचित दस्तावेज व वीजा बनाकर 36 लाख रूपये ठगे

छठ पूजा पर व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्ध्य

एसएसबी द्वारा निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन

किसानों को पराली ना जलाए जाने की शपथ दिलाई गई

नगदी सहित 13 बाइकंे बरामद

Ad

पांच वाहनों को रूपईडीहा पुलिस ने किया सीज : वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई

Kunwar Diwakar Singh

Wed, Oct 8, 2025

रूपईडीहा, बहराइच। थाना रुपईडीहा पुलिस ने अधूरे कागजातों के साथ वाहन चला रहे चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पांच वाहनों को सीज कर दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि यातायात नियमों के अनुपालन हेतु रूपईडीहा थाना क्षेत्र में चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान जांच में पांच वाहन ऐसे पाए गए, जिनके आवश्यक कागजात ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी तथा बीमा आदि पूर्ण नहीं थे। पुलिस द्वारा जब चालकों से संबंधित दस्तावेज मांगे गए तो वे आवश्यक कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। इस पर सभी वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के अंतर्गत सीज कर थाना रूपईडीहा में जमा किया गया है। पुलिस का कहना है कि ऐसे अभियान आगे भी नियमित रूप से चलाए जाएंगे ताकि बिना वैध कागजात के वाहन संचालन पर रोक लगाई जा सके।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें