ब्रेकिंग

पीएम ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास पर की चर्चा

ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश

महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति किया गया जागरूक

दूसरे कृषकों को खेती-किसानी के साथ-साथ कृषि आधारित उद्योगों के लिए करें प्रेरित

लोगों की भीतर राष्ट्रीय तथा सामाजिक सोंच को विकसित करना

Ad

दबंगों ने किया भाजपा जिला पंचायत सदस्य पर जानलेवा हमला : गांव के सात लोगों पर जानलेवा हमला करने का लगाया आरोप

Kunwar Diwakar Singh

Wed, Oct 22, 2025

बहराइच। वार्ड नम्बर 24 से निर्वाचित भाजपा जिला पंचायत सदस्य रूस्तम अली पर मंगलवार दोपहर जानलेवा हमला हुआ। घटना खैरीघाट थाना क्षेत्र के देवदत्तपुर गांव में हुई। जहां छह से सात हमलावरों ने उनकी गाड़ी रोककर हमला किया। हमलावरों ने रूस्तम अली की कार के आगे चारपाई और पत्थर लगाकर उसे रोका। जब वे गाड़ी का दरवाजा नहीं खोल पाये तो उन्होंने लाठी, डण्डों से गाड़ी पर हमला कर दिया। जिससे गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। खुद को बचाने के लिए रूस्तम अली गाड़ी से निकलकर पास के एक घर में छिपने के लिए भागे तभी हमलावरों ने उन्हें लाठी, डण्डों से पीटना शुरू कर दिया। किसी तरह रूस्तम अली ने एक कमरे में खुद को बंद कर लिया। मौके से दूरभाष पर थानाध्यक्ष को रूस्तम अली ने घटना की जानकारी दी। यह पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के पीछे का कारण राजनैतिक द्वेष बताया जा रहा है। देवदत्तपुर गांव निवासी रूस्तम अली ने खैरीघाट थाने में तहरीर और सीसीटीवी फुटेज सौंपकर गांव के सात लोगों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। रूस्तम अली के अनुसार वह खैरीघाट से घर वापस जा रहे थे। तभी उत्तम, मोहित, अंचल, भोलू, शुभम, गिरीश, केदार सहित अन्य ने घात लगाकर उनकी गाड़ी रोकी और हमला कर दिया। हालांकि तहरीर देने के बाद भी अभी तक अभियोग पंजीकृत नहीं किया गया है। थानाध्यक्ष राशिद अली खान ने बताया कि सूचना मिलते ही कुछ हमलावरों को हिरासत में ले लिया गया है। शेष हमलावरों की तलाश की जा रही है।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें