खाद्य पदार्थों के संग्रहित किये गए नमूने : 60 किग्रा खोया एवं 10 किग्रा रसगुल्ला विनष्ट कराया गया
Kunwar Diwakar Singh
Thu, Oct 9, 2025
बहराइच। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देश के क्रम में उपजिलाधिकारी नानपारा के नेतृत्व में आगामी दीपावली, गोर्वधन पूजा एवं भाईदूज त्यौहारों के दृष्टिगत मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम करने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा मिहींपुरवा रोड, नानपारा से लालू खोया बेकरी, सिंह डेयरी मिहींपुरवा रोड, नानपारा से पनीर व मिठाई के नमूने संग्रहीत किये गये तथा 60 किग्रा खोया एवं 10 किग्रा रसगुल्ला विनष्ट कराया गया। नानपारा स्वीट्स हाउस एवं नूरी स्वीटस नानपारा से सोहन पापडी व खोया का नमूना संग्रहित किया गया। महराजगंज महसी में स्थित किराना स्टोर से नमकीन, बेसन एवं ओम स्वीट्स हाउस, महजनी से नमूना संग्रहीत किया गया। इस प्रकार दीपावली, गोबंधन पूजा एवं भाईदूज पर्व पर में अभी तक कुल 17 नमूने संग्रहित किये गये। उपरोक्त खाद्य कारोबारकर्ताओं को साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये गये है तथा जागरूकता हेतु स्टीकर चस्पा कराया गया। दीपावली पर्व के दृष्टिगत बाजारों में अभियान चलाया जा रहा है, जो आगे भी चलाया जाता रहेगा। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी नानपारा, अरूण कुमार शुक्ल, मुख्य सुरक्षा अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. विवेक कुमार वर्मा, मुकेश कुमार, आदित्य वर्मा, अजय कुमार सिंह, कृपा शंकर द्वारा उपरोक्त कार्रवाई की गयी।
विज्ञापन
विज्ञापन