ब्रेकिंग

कूटरचित दस्तावेज व वीजा बनाकर 36 लाख रूपये ठगे

छठ पूजा पर व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्ध्य

एसएसबी द्वारा निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन

किसानों को पराली ना जलाए जाने की शपथ दिलाई गई

नगदी सहित 13 बाइकंे बरामद

Ad

: ओडीओपी योजना के तहत 14 लाभार्थियों को मिली टूलकिट की सौगात

बहराइच। सांसद अक्षयबर लाल गोड़ ने एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, नानपारा राम निवास वर्मा, डीएम डॉ दिनेश चन्द्र, एसपी प्रशान्त वर्मा के साथ एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में फरहीन बेगम, मंजू मिश्रा, सुमन मिश्रा, सुनीता मिश्रा, शरीफुन निशा, कल्यानी मिश्रा, नन्दिनी कनौजिया, सीता देवी, रानी अवस्थी, बिन्दिया, ननकई, शान्ती देवी व सुशील देवी को टूल किट वितरण किया। इस अवसर पर सीआरओ अवधेश कुमार मिश्र, प्रभारी सीडीओ महेन्द्र कुमार मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, सीएमओ डॉ एस.के. सिंह, पीडीडीआरडीएम पी.एन. यादव, उपायुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार, सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें