ब्रेकिंग

कूटरचित दस्तावेज व वीजा बनाकर 36 लाख रूपये ठगे

छठ पूजा पर व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्ध्य

एसएसबी द्वारा निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन

किसानों को पराली ना जलाए जाने की शपथ दिलाई गई

नगदी सहित 13 बाइकंे बरामद

Ad

: जिले के 100 छात्र-छात्राओं ने किया एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण

डीएम ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया छात्रों का दल
बहराइच। उत्तर प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के सौजन्य से जिला विज्ञान क्लब के तत्वाधान में जिले के 10 विद्यालयों से चुने हुए 100 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के दल को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने हरी झंडी दिखाकर शैक्षणिक भ्रमण के लिए लखनऊ रवाना किया। इस अवसर पर डीएम डॉ. चन्द्र ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में वैज्ञानिक चेतना विकसित करने के लिए अत्यन्त उपयोगी हैं। जिले से गये हुए बच्चों के दल ने राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान लखनऊ में आयोजित वैज्ञानिक व्याख्यान कार्यक्रम में शामिल हुआ। शैक्षणिक भ्रमण पर दल ने आर्किड हाउस, मास हाउस कैक्टस साउथ, फर्न हाउस, जुरासिक पार्क, कंजर्वेशन सेंटर, हरबेरियम, प्रयोगशाला इत्यादि का भ्रमण कर वैज्ञानिक अनुसंधान से जुड़ी अत्यन्त उपयोगी जानकारी प्राप्त की गई। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान एनबीआरआई लखनऊ के वैज्ञानिक डॉ. संजय द्विवेदी व भरत लाल मीणा तथा किसान पीजी कॉलेज बहराइच के वनस्पति विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आनंद कुमार श्रीवास्तव ने अपने वैज्ञानिक व्याख्यान के द्वारा बच्चों को वनस्पति विज्ञान से जुड़ी अद्भुत जानकारियों तथा अनुसंधान की बारीकियों से अवगत कराया। शैक्षिक भ्रमण में महाराज सिंह इंटर कॉलेज बहराइच, राजकीय इंटर कॉलेज बहराइच, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कैसरगंज, मदनी इंटर कॉलेज कैसरगंज, आरबीएस इंटर कॉलेज केलागांव, श्री सुंदर कन्या इंटर कॉलेज कैसरगंज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बहराइच, महात्मा बुद्ध इंटर कॉलेज बहराइच, एम्स इंटरनेशनल स्कूल बहराइच ,सैनिक स्कूल बहराइच के छात्रों ने प्रतिभाग किया। लखनऊ से वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मनीष भोयर, डॉ विनय साहू व डॉ. विवेक द्वारा शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम को सफल बनाने में बहुमूल्य योगदान प्रदान किया गया। समस्त कार्यक्रम जिला विद्यालय निरीक्षक व कार्यक्रम के समन्वयक जय प्रताप सिंह व डॉ. नन्द कुमार शुक्ल की देख-रेख में सम्पन्न हुआ। शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. आनंद कुमार श्रीवास्तव, राजेश कुमार, रामपाल यादव, हर्षित श्रीवास्तव, सुष्मिता, ऋषि शंकर शर्मा, फैजान अहमद, इस्लामुद्दीन व अर्पित मिश्रा आदि अध्यापकों का विशेष योगदान रहा।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें