क्षेत्रीय प्रबन्धक ने सौंपा चेक : स्टेट बैंक के खातेदार की मृत्यु पर पत्नी को मिला बीमा योजना का लाभ
Kunwar Diwakar Singh
Fri, May 23, 2025
बहराइच। स्टेट बैंक आफ इण्डिया की मुख्य शाखा के एक खातेदार की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अन्तर्गत दो लाख रुपए की क्लेम राशि दी गई। बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक विवेक कुमार सिंह ने मृतक की पत्नी को क्लेम राशि का चेक सौंपा। जिले की महसी तहसील के ग्राम खैरातिया, मेटुकहा निवासी कयामुद्दीन खान स्टेट बैंक की मुख्य शाखा का खाता धारक था। वह लम्बे समय से बीमार चल रहा था। बीमारी के चलते पिछले 14 अगस्त 2024 को उसका निधन हो गया था। उनका बचत खाता बहराइच की बैंक मुख्य शाखा मे काफी समय से चल रहा था। वह प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत कवर था। खाता धारक की मृत्यु का समाचार प्राप्त होते ही उनके नामिनी नेहा बानो पत्नी स्व.कयामुद्दीन खान को शाखा ने योजना के अंतर्गत दो लाख रुपए की क्लेम राशि का चेक क्षेत्रीय प्रबन्धक विवेक कुमार सिंह द्वारा सौंपा गया। इस अवसर पर मुख्य शाखा के मुख्य प्रबन्धक दिव्य प्रताप सिंह एवं प्रबन्धक रवि कुमार साहू भी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन