ब्रेकिंग

पीएम ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास पर की चर्चा

ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश

महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति किया गया जागरूक

दूसरे कृषकों को खेती-किसानी के साथ-साथ कृषि आधारित उद्योगों के लिए करें प्रेरित

लोगों की भीतर राष्ट्रीय तथा सामाजिक सोंच को विकसित करना

Ad

मुठभेड़ में चार अर्न्तजनपदीय बदमाश गिरफ्तार : बदमाशों के पास से तमंचा-कारतूस, जेवरात, चोरी करने के उपकरण व दो बाइके बरामद

बहराइच। थाना फखरपुर पुलिस व स्वाट टीम द्वारा अर्न्तजनपदीय शातिर बदमाश गिरोह के चार सदस्यों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस, जेवरात, चोरी करने के उपकरण, नगदी के साथ दो बाइके बरामद की गई। फखरपुर पुलिस व स्वाट टीम कुण्डासर तिराहा पर मौजूद थी तभी मुखबिर द्वारा बदमाशों के गिरोह की सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भकला के गाँधीघाट में 4 बदमाशों के गैंग द्वारा बीती रात हुई चोरी के समान का बटबारा करके पुनः चोरी की योजना बना रहे है। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक फखरपुर मिथिलेश कुमार राय मय स्वाट टीम के साथ ग्राम भकला के गाँधीघाट पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर चारो तरफ से घेराबंदी कर दबिश दिया। ऐसे में बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में जबाबी कार्रवाई की गई। जिसमें एक बदमाश रज्जब अली पुत्र सुबराती निवासी मौसण्डी थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी के पैर में गोली लग गई। मौके से पुलिस टीम द्वारा दौड़कर तीन और बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान अबरार पुत्र नजर मोहम्मद निवासी मोहम्मदपुर खाला जिला बाराबंकी, तसव्वुर पुत्र अली हुसैन निवासी कैसरगंज जिला बहराइच, त्रिलोकी पासवान पुत्र रामखेलावन निवासी महमूदाबाद जनपद सीतापुर के रूप में की गई। बदमाशों के पास से 02 अदद तमंचा 12 बोर, दो अदद फायर शुदा कारतूस 12 बोर, 02 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर और चोरी के समान में चांदी व सोने के जेवरात तथा चोरी करने के उपकरण, दो अदद मोटर साईकिल व 22400 रूपये नगदी बरामद किया गया। सभी बदमाशों को नियमानुसार पुलिस हिरासत में लिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि घायल बदमाश रज्जब अली को उपचार के लिए सीएचसी फखरपुर रवाना किया गया। जिसके बाद घायल को जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। जहां घायल का इलाज चल रहा है। इन सभी बदमाशों के ऊपर पूर्व से कई मुकदमे पंजीकृत है। चारों बदमाशों का लम्बा आपराधिक इतिहास है तथा अपने थाने के हिस्ट्रीशीटर भी हैं। यह सभी गैंग बनाकर जनपदों मे घूम कर चोरी करते है। उल्लेखनीय है कि फखरपुर थाना क्षेत्र में इनके द्वारा बीते 7/8 अप्रैल, 28 मई, 01 जून 2025 को क्रमशः ग्राम इटहुआ, माधवपुर कस्बा फखरपुर और बिबियापारा थाना फखरपुर मे घरो मे घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तारी टीम में थाना फखरपुर प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार राय, व.उ.नि.दिनेश बहादुर सिंह, उ.नि.आशुतोष सिंह, उ.नि.सूर्यकांत चौबे, उ.नि. श्याम सिंह यादव, उ.नि. सुदामा सिंह यादव, हे.का.विकास मिश्रा, का.अनिल यादव, का.प्रशान्त यादव, का.अवधेश कुमार, स्वाट टीम प्रभारी मनोज सिंह, उ.नि. सर्वजीत गुप्ता, हे.का. अजीत, का. विष्णु प्रताप सिंह, का. अंकुर यादव, का. बजरगी राय, का. सन्तोष यादव शामिल रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें