50 लाख रूपए की स्मैक के साथ तस्कर धराया : भारत-नेपाल सीमा पर जांच के दौरान स्मैक तस्कर गिरफ्तार
Kunwar Diwakar Singh
Wed, Jun 4, 2025
रुपईडीहा, बहराइच। थाना रुपईडीहा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने भारत-नेपाल सीमा पर जांच के दौरान 50 लाख रूपए की स्मैक के साथ एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा दद्दन सिंह ने बताया कि सीमा पर प्रतिदिन हो रहे रूपईडीहा पुलिस और एसएसबी की संयुक्त गस्त के दौरान एक युवक संदिग्ध हालत में दिखा जो भारत से नेपाल की तरफ जा रहा था। जिसे रोक कर उसकी जामा तलाशी लेने पर उसके पास से 47 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। पकड़े गए युवक की पहचान अनमोल निषाद पुत्र राजेंद्र निषाद उम्र करीब 18 वर्ष निवासी रामजानकी नगर गोड़ियन मोहल्ला नगर पंचायत रुपईडीहा थाना रूपईडीहा के रूप में हुई है। पकड़े गए अभियुक्त पर थाना रूपईडीहा में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन