एक निरीक्षक सहित सात उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव : आरक्षी शुभांशू सिंह को पुलिस लाइन्स से चौकी घाघरा घाट थाना जरवलरोड भेजा गया
Kunwar Diwakar Singh
Tue, Jun 24, 2025
बहराइच। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक चुस्त दुरूस्त करने के उद्देश्य से एसपी आर.एन.सिंह ने एक निरीक्षक सहित सात उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। निरीक्षक संतोष कुमार अवस्थी को साइबर क्राइम थाना से प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ, उ.नि.आलोक कुमार सिंह को पुलिस लाइन्स से वरिष्ठ उ.नि. थाना कोतवाली नानपारा, वरिष्ठ उ.नि.नरसिंह को थाना कोतवाली नानपारा से वरिष्ठ उ.नि.थाना विशेश्वरगंज, उ.नि.दीपक सिंह को पुलिस लाइन्स से प्रभारी चौकी बाबागंज थाना रूपईडीहा, उ.नि.हरिश्चन्द्र को पुलिस लाइन्स से प्रभारी चौकी गुरगुट्टा थाना कोतवाली नानपारा, उ.नि.सुरेश चन्द्र गिरि को थाना मोतीपुर से चौकी प्रभारी दौलतपुर थाना मोतीपुर, उ.नि.मंजेश कुमार को थाना सुजौली से चौकी प्रभारी बिछिया थाना सुजौली, उ.नि.पंकज चौरसिया को थाना कोतवाली देहात से चौकी प्रभारी बख्शीपुरा जीआईसी थाना दरगाह शरीफ, आरक्षी शुभांशू सिंह को पुलिस लाइन्स से चौकी घाघरा घाट थाना जरवलरोड भेजा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन