ब्रेकिंग

पीएम ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास पर की चर्चा

ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश

महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति किया गया जागरूक

दूसरे कृषकों को खेती-किसानी के साथ-साथ कृषि आधारित उद्योगों के लिए करें प्रेरित

लोगों की भीतर राष्ट्रीय तथा सामाजिक सोंच को विकसित करना

Ad

महिला सहित चार गिरफ्तार, चोरी के जेवरात व नगदी बरामद : पुलिस टीम को पच्चीस हजार रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया गया

बहराइच। थाना मोतीपुर पुलिस ने नगदी व जेवर चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए चोरों की पहचान मो. एखलाख खान उर्फ बिल्ला पुत्र छोटे, सायदा पत्नी नासिर, मैनुद्दीन खान पुत्र शरीफ खान निवासीगण लौकाही, मो. आजम पुत्र हाजी मोहम्मद असलम निवासी मिहीपुरवा छोटी बाजार थाना मोतीपुर के रूप में की गई। जिनके पास से चोरी की चूड़ी चांदी की 06 अदद, चांदी का खड़ुवा 02 अदद, कान का बून्दा सोने का 01, 01 जोड़ी सोने का टप्स व 4500 रुपये नगद बरामद किया गया। बीते 29/30 मई को मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लौकाही में अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में घर में घुसकर चोरी किये जाने के सम्बन्ध में नासिर पुत्र शरीफ खान की तहरीरी सूचना पर समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम गठित कर जनपदीय पुलिस इकाईयों की मदद से उक्त घटना के शीघ्र अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल निरीक्षण, मुखबिर की सूचना, बयान गवाहान, पारिस्थितिकीय साक्ष्य, इलेक्ट्रॉनिक तकनीक से घटना के खुलासे के प्रयास किये जा रहे थे। इसी क्रम में बुधवार को थानाध्यक्ष मोतीपुर व चौकी प्रभारी बलईगांव के नेतृत्व में अभियोग से सम्बन्धित अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही थी कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आपके मुकदमे से सम्बन्धित 01 चोर लौकाही भट्टे के पास मौजूद होकर अपने दूसरे साथी के इन्तजार में है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की निशानदेही पर अभियुक्त मो. एखलाख खान उर्फ बिल्ला पुत्र छोटे की जामा तलाशी लेते हुये गिरफ्तार कर गम्भीरतापूर्वक पूछताछ की गई तो बताया कि मैंने फैय्याज पुत्र नासिर व फैय्याज की मां सायदा पत्नी नासिर एवं फैय्याज के चाचा मैनुद्दीन खान पुत्र शरीफ खान के साथ मिलकर नासिर पुत्र शरीफ के घर से फैय्याज की मां सायदा व चाची शायना पत्नी शमशुद्दीन के सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी चोरी किये थे जिसमें हम लोगों ने शायना के जेवरात मो आजम पुत्र हाजी मोहम्मद असलम की सर्राफा दुकान पर बेच दिये थे तथा शेष माल आपस में बांट लिये थे। इस पर पुलिस टीम द्वारा अन्य अभियुक्तों सायदा पत्नी नासिर तथा मैनुद्दीन पुत्र शरीफ, मो. आजम (सोनार) को हिरासत पुलिस में लेकर चोरी की घटना के सम्बन्ध में कड़ाई से पूछताछ की गई तो सायदा द्वारा बताया गया कि मेरी देवरानी शायना पत्नी शमशुद्दीन का जेवर मेरे पास सुरक्षित रखा था को लेकर मेरे मन में लालच आ गया था जो मैं शायना को वापस नहीं देना चाहती थी इसलिये मैने अपने देवर मैनुद्दीन व बेटे फैय्याज व उसके मित्र मो. एखलाख के साथ मिलकर अपने पति नासिर को बिना बताये चोरी की योजना बनाते हुये अपनी देवरानी का व स्वयं का जेवर उक्त लोगों की मदद से चोरी करवा दिया था व देवरानी शायना के गहने सोनार मो. आजम पुत्र हाजी मोहम्मद असलम को बेच दिया था। शेष पैसे एवं गहने आपस में बांट लिये थे। जिसको लेकर मेरे पति द्वारा थाने पर चोरी का झूठा मुकदमा लिखवा दिया गया था। जिनको हमारी चोरी की योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। इस प्रकार पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से कुल बरामदगी के आधार पर मुअसं. 281/2025 धारा 307, 331(4) बीएनएस में धारा 307 बीएनएस का विलोपन करते हुये धारा 61(2), 317(2), 305, 231 बीएनएस की बढ़ोत्तरी गयी। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों, अभियुक्ता को न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों निर्देशों का पालन करते हुए बरामद माल के साथ न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया गया। अभियोग के सफल अनावरण पर पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मिहीपुरवा को प्रशस्ति पत्र देते हुये पुलिस टीम को पच्चीस हजार रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष मोतीपुर आनन्द कुमार चौरसिया, उ.नि.शिवेश शुक्ला चौकी इंचार्ज बलईगांव, उ.नि. रोहित कुमार वर्मा, का. सूरज कुमार, म.आ.दिव्या सिंह, का. राम आशीष चौरसिया शामिल रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें