नगर में रूट मार्च कर कराया सुरक्षा का एहसास : एएसपी के नेतृत्व में पुलिस व पीएसी बल ने किया पैदल मार्च
Kunwar Diwakar Singh
Thu, Sep 4, 2025
बहराइच। आगामी त्यौहार बारावफात और गणेश प्रतिमा विसर्जन के दृष्टिगत जनपद में शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा आमजन में सुरक्षा व पुलिस के प्रति विश्वास की भावना जागृत करने हेतु गुरूवार को अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर पहुप सिंह के साथ प्रभारी थाना कोतवाली नगर व प्रभारी महिला थाना मय पुलिस बल, पीएसी बल, रिक्रूट आरक्षी के साथ घण्टाघर के आसपास के क्षेत्रों व मुख्य बाजारों में पैदल मार्च किया गया। इस दौरान मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील क्षेत्रों तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों का निरीक्षण किया गया तथा आमजन से संवाद कर सुरक्षा का एहसास दिलाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन