ब्रेकिंग

पीएम ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास पर की चर्चा

ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश

महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति किया गया जागरूक

दूसरे कृषकों को खेती-किसानी के साथ-साथ कृषि आधारित उद्योगों के लिए करें प्रेरित

लोगों की भीतर राष्ट्रीय तथा सामाजिक सोंच को विकसित करना

Ad

मां के साथ सो रहे बच्चे को उठा ले गया भेड़िया : घर से डेढ़ किमी. दूर सुबह बालक का क्षत-विक्षत शव मिला

महसी, बहराइच। तहसील क्षेत्र के गदामार कला के मजरा गढ़ीपुरवा में सोमवार रात्रि करीब एक बजे मां के साथ सो रहे 3 वर्षीय बालक आयुष को भेड़िया उठा ले गया और निवाला बना लिया। सुबह गांव से लगभग डेढ़ किमी. दूर बालक का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया। उक्त हिंसक जानवर ने बालक का एक पैर व दोनों हाथ खा डाला। कौन सा जानवर है, इसका पता ठीक से अभी नही चल पाया है, लेकिन लोग भेड़िया होने की आशंका जता रहे हैं। जानकारी के अनुसार थाना हरदी क्षेत्र के गढ़ीपुरवा निवासी कंछेद पाल की पुत्री खुशबू जो कोठवल कला थाना फखरपुर निवासी प्रमोद पाल को ब्याही है। अभी सात-आठ दिन पूर्व खुशबू बेटे आयुष के साथ माईके आई थी। जहां आयुष हिंसक जानवर का शिकार बन गया। इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। एसओ हरदी संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवश्यक कारवाई के बाद बालक का शव पीएम के लिये भेज दिया गया है। मामले में डीएफओ ने बताया कि घटना स्थल की जांच पड़ताल की गई है। मौके पर सियार के पग चिन्ह पाये गए है। घटना स्थल से कुछ दूरी पर सियार की लोकेशन पायी गई है। सियार के हमले की भी संभावना है। परिजन भेड़िये का हमला बता रहे है। मामले में जांच की जा रही है। टीमों को लगाया गया है। वहीं घटना की सूचना पाकर महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने भी गांव का दौरा किया व परिजनों से मुलाकात कर ढाढस बधाई तथा आवश्यक कार्रवाई के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।

 

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें