प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग का मामला : मछली का शिकार कर रहे चार गिरफ्तार
Kunwar Diwakar Singh
Fri, May 23, 2025
बहराइच। प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग बी.शिव शंकर के नेतृत्व में अवैध कटान एवं अवैध शिकार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान में गश्ती दल द्वारा बुधवार की रात्रि में सुजौली रेंज अन्तर्गत सुजौली बीट कक्ष संख्या-1 के बाघ संरक्षित सैंक्चुअरी क्षेत्र कोर जोन में अवैध रूप से प्रवेश कर के नौसर ताल में जलीय जीव मछली का शिकार करते समय चार अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोसिम पुत्र कासिम अली, नवीन शुक्ला पुत्र वेद प्रकाश, रामदीन पुत्र विदेशी, मनोज पुत्र घनश्याम सभी निवासी ग्राम व थाना-सुजौली के रूप में की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से जाल, बोरी, 25 किलोग्राम मछली, दो अदद हसिया, तीन झोला व लाठी व डण्डा बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय द्वारा अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी टीम में वन दरोगा मनोज कुमार पाठक, वन दरोगा राघवेन्द्र कुमार गौतम, माली मो. उमर, आरक्षी एसटीपीएफ दयानन्द कुशवाहा, आरक्षी एसटीपीएफ गोविन्द धर दूबे, बीट वॉचर विकास व सूरज शुक्ला शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन