ब्रेकिंग

पीएम ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास पर की चर्चा

ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश

महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति किया गया जागरूक

दूसरे कृषकों को खेती-किसानी के साथ-साथ कृषि आधारित उद्योगों के लिए करें प्रेरित

लोगों की भीतर राष्ट्रीय तथा सामाजिक सोंच को विकसित करना

Ad

बस व पिकअप की आमने-सामने भिड़न्त, 20 घायल : घाघरा घाट स्टेशन के निकट बस व पिकअप की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर

जरवलरोड, बहराइच। लखनऊ-बहराइच मार्ग स्थित घाघरा घाट स्टेशन के निकट बस व पिकअप की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। बस में सवार 20 लोग घायल हुए हैं। जिनमें नौ लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह, उप निरीक्षक राहुल सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचकर पिकअप में फंसे चालक को कड़ी मशक्कत के बाद निकाल कर एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद पहुंचा। जहां घायलों का उपचार चला है। प्राथमिक उपचार के बाद विनय तिवारी, रंजना मिश्रा, दिनेश, राजकुमार, ओमकार, उमा देवी को ट्रामा सेंटर बहराइच रेफर किया गया है। जरवलरोड थाना अंतर्गत लखनऊ-बहराइच मार्ग घाघरा घाट स्टेशन के निकट पिकअप लखनऊ की ओर से बहराइच जा रही थी वहीं बस खरगूपुर गोंडा से लखनऊ को जा रही थी। दोनों वाहनों के आमने-सामने टक्कर में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में चल रहा है। प्राथमिक उपचार के बाद 6 लोगों को ट्रामा सेंटर बहराइच रेफर किया गया है। घायल दिनेश कुमार पुत्र श्याम राज 40 निवासी मन्ननगरा थाना खरगुपुर गोण्डा, विकास तिवारी पुत्र उपेंद्र तिवारी 17 निवासी परसरामपुर थाना खरगूपुर गोंडा, राज कुमार गोस्वामी पुत्र शोभा राम निवासी पृथ्वीनाथ खरगुपुर गोण्डा, ओमकार पुत्र नन्हू निवासी खरगुपुर गोण्डा, रंजना मिश्रा पत्नी उपेंद्र तिवारी निवासी परसराम पुर खरगुपुर गोण्डा, नंदावती पत्नी राम अक्षयवर 60 निवासी कन्यापुर मन्ननगरा खरगुपुर गोण्डा, राम अक्षयवर पुत्र माधव राज निवासी मन्ननगर खरगुपुर गोण्डा, खुशबु पुत्री शिवकुमार निवासी खरगुपुर गोण्डा, उमा देवी पत्नी ओमकार निवासी सुशरवा खरगुपुर गोण्डा घायल हुए है। इस दौरान लगभग 2 घंटे तक लंबा जाम लगा रहा जिसमें हजारों वाहन फंसे रहे। मामूली रूप से घायल दूसरे वाहन से अपने गंतव्य को रवाना हो गये।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें