ब्रेकिंग

पीएम ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास पर की चर्चा

ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश

महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति किया गया जागरूक

दूसरे कृषकों को खेती-किसानी के साथ-साथ कृषि आधारित उद्योगों के लिए करें प्रेरित

लोगों की भीतर राष्ट्रीय तथा सामाजिक सोंच को विकसित करना

Ad

व्यापारी से हुई लूट का खुलासा, तीन गिरफ्तार : घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व लूट के 50500 रूपये बरामद

बहराइच। थाना मटेरा पुलिस व स्वॉट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा लूट की घटना का खुलासा करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल समेत लूट के 50500 रूपये नगद बरामद किया गया। ज्ञातव्य हो कि बीते 02 जून को मटेरा थाना क्षेत्र के असवा पेट्रोल पम्प के निकट अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रात्रि में अनाज व्यापारी संदीप अग्रवाल पुत्र राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल निवासी मटेरा बाजार थाना मटेरा से मोबाइल व नगदी बदमाशों ने लूट लिया था। व्यापारी की तहरीर पर स्थानीय थाना पर समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मटेरा व स्वॉट/सर्विलांस की संयुक्त टीम गठित कर जनपदीय पुलिस इकाईयों की मदद से उक्त घटना के शीघ्र खुलासे हेतु निर्देशित किया गया था। स्थानीय पुलिस व स्वॉट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के खुलासे हेतु सतत् प्रयास किये जा रहे थे। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण, मुखबिर की सूचना, बयान गवाहान, पारिस्थितिकीय साक्ष्य, इलेक्ट्रॉनिक तकनीक से घटना के के खुलासे के प्रयास किये जा रहे थे। इसी क्रम में मंगलवार को थानाध्यक्ष मटेरा व स्वॉट प्रभारी के नेतृत्व में अभियोग से सम्बन्धित अज्ञात अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी। तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्तगण मोहरनिया मोड़ के पास मौजूद हैं। सूचना पर तत्काल संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की निशानदेही पर बताये गये स्थान पर पहुंचकर संदिग्ध रंगीलाल पुत्र शंकर निवासी पचासा थाना ईसानगर जनपद लखीमपुर खीरी, राजेश पुत्र मंशाराम निवासी अरनहवा टिपरी थाना खैरीघाट व आज्ञाराम पुत्र प्रेम चन्द्र चौहान निवासी ग्राम असवा मोहम्मदपुर थाना मटेरा को हिरासत में लेकर जामा तलाशी लेते हुये गम्भीरतापूर्वक कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होनें बताया कि बीते 02 जून की रात्रि को व्यापारी संदीप अग्रवाल जा ेकि मोटरसाइकिल से जा रहे थे तभी बदमाशों ने असवा पेट्रोल पम्प के पास रोककर उनसे पास से रूपयों से भरा बैग छीन लिया गया था। जिसमें मिली नगदी को हमने आपस में बराबर बांट लिया था। इस दौरान अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल समेत लूट के 50500 रूपये नगद बरामद किये गये। इस प्रकार पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से कुल बरामदगी के आधार पर मुअसं. 153/2025 धारा 303(2) बीएनएस का विलोपन करते हुये धारा 309(6), 317(2 बीएनएस की बढ़ोत्तरी गयी। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को न्यायालय रवाना किया गया। पकड़े गए अपराधियों के विरूद्ध जनपद श्रावस्ती के भिनगा व थाना खैरीघाट में पूर्व से मुकदमें दर्ज है। गिफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष मटेरा राज कुमार पाण्डेय, वरि.उप.निरीक्षक दयाराम सरोज, उ.नि.अहमद हुसैन, हे.का.दिग्विजय सिंह, हे.का कृष्ण कुमार दूबे, का. मनीष कुमार यादव, का. अतुल कुमार पाण्डेय, स्वाट टीम प्रभारी मनोज कुमार सिंह, उ.नि.सर्वजीत गुप्ता, का.अंकुर यादव, का. राहुल वाजपेयी, का. अमित यादव, का. विष्णु प्रताप सिंह, का.बजरंगी राय, का.संतोष यादव, हे.का.प्रदीप कुशवाहा, का. आनन्द उपाध्याय, का. नितिन अवस्थी शामिल रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें