ब्रेकिंग

पीएम ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास पर की चर्चा

ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश

महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति किया गया जागरूक

दूसरे कृषकों को खेती-किसानी के साथ-साथ कृषि आधारित उद्योगों के लिए करें प्रेरित

लोगों की भीतर राष्ट्रीय तथा सामाजिक सोंच को विकसित करना

Ad

: रघुनंदन यादव हत्याकाण्ड का दूसरा अभियुक्त गिरफ्तार

बहराइच। बौण्डी पुलिस व सर्विलांस सेल द्वारा जैतापुर के छत्तरपुरवा निवासी रघुनदन यादव उर्फ हेतु की हत्या में शामिल महिला के नये नवेले प्रेमी एक अन्य अभियुक्त राहुल सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गौरतलब हो कि बीते दिनों राहुल व उसकी प्रेमिका गुड्डी ने अपने पुराने प्रेमी रघुनंदन यादव उर्फ हेतु को मारपीट कर अधमरा करते हुए शर्ट से गला कसकर हत्या कर दी तथा शव को नहर में फंेक दिया था। दूसरे दिन शव ग्रामीणों ने पडा देखा था। जिस पर पुलिस ने मृतक के पिता मंशाराम यादव की तहरीर पर 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। हत्या में शामिल मृतक की प्रेमिका गुड्डी देबी पुत्री पुत्तन बेडिया को पुलिस ने पहले ही जेल भेज दिया था। थाना प्रभारी अंजनी कुमार राय ने बताया कि हत्या में शामिल गुड्डी के दूसरे प्रेमी राहुल सिंह पुत्र शिवराज सिंह निवासी छत्तरपुरवा जैतापुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

फखरपुर व नवाबगंज पुलिस द्वारा तीन गिरफ्तार
बहराइच। जनपद की विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा वांछित व अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी फखरपुर करूणाकर पाण्डेय ने बताया कि मुअसं. 138/24 धारा 376 व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त विनोद कुमार गौतम पुत्र राम विलास निवासी खपुरवा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वहीं नवाबगंज पुलिस द्वारा 20 लीटर अवैध शराब के साथ हीरालाल पुत्र बीरन निवासी अडबडवा को गिरफ्तार किया गया। जबकि इसी थाने की पुलिस द्वारा दुर्गेश कुमार पुत्र आज्ञाराम निवासी मोहम्मदपुर परसा डेहरिया थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती को एक पिपिया में 10 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें