: बाइक सवार उचक्कों ने डिग्गी से उड़ाये डेढ लाख
Admin
Wed, May 29, 2024थाना खैरीघाट के तकिया की घटना
बहराइच। बैंक से पैसा निकालकर बाइक की डिग्गी में रखकर घर पहुंचे युवक की डेढ लाख की नगदी बाइक सवार उचक्कों ने पार कर दी। पीड़ित द्वारा अन्य लोगों के साथ बाइक सवार उचक्कों का पीछा किया गया। पर वह कुछ दूर जाने के बाद आंखों से ओझल हो गए और उनका पता नहीं चल सका। मामला थाना खैरीघाट का है। जहां तकिया निवासी कुतबुद्दीन ने बेहडा स्थित बैंक से डेढ लाख रूपये निकाले थे। पैसे निकालने के बाद बाइक की डिग्गी में रखकर घर पहुंचे। घर के बाहर बाइक खड़ी कर पडोस में निर्माणाधीन मकान के राजगीर से बात करने लगे। तभी बाइक सवार उचक्कों ने पहुंचकर उनकी बाइक की डिग्गी में रखा डेढ लाख रूपये लेकर चम्पत हो गए। पडोस में खड़ी बालिका द्वारा कुतबुद्दीन को बताया कि उनकी बाइक की डिग्गी से झोला निकालकर कुछ लोग ले गए है। जिस पर वह अन्य लोगों के साथ उचक्कों की बाइक का पीछा किया। कुछ दूर जाने के बाद उचक्के आंखों से ओझल हो गए और उनका पता नहीं चल सका। पीड़ित ने बताया कि उचक्कों में से एक चौखाने की शर्ट पहने था तथा डीलक्स बाइक से सवार थे। मामले में थानाध्यक्ष खैरीघाट संजय कुमार सिंह से बात की गई तो उनकी मीटिग में व्यस्तता होने के चलते पूरी बात सम्भव न हो सकी।
विज्ञापन
विज्ञापन